मरने के बाद भी नहीं मिल रही है मुक्ति, बरसते पानी में करना पड़ रहा है अंतिम संस्कार, शमशान घाट का शेड तोड़ दिया गया, आखिर कब तक बारिश में जलेगा चिता - NN81

Notification

×

Iklan

मरने के बाद भी नहीं मिल रही है मुक्ति, बरसते पानी में करना पड़ रहा है अंतिम संस्कार, शमशान घाट का शेड तोड़ दिया गया, आखिर कब तक बारिश में जलेगा चिता - NN81

04/07/2025 | जुलाई 04, 2025 Last Updated 2025-07-04T06:34:36Z
    Share on


बलराम यादव 

पाटन। पाटन विकास खंड के ग्राम तरीघाट में इन दिनों गांव में निधन के बाद किसी व्यक्ति का अंतिम संस्कार करना बड़ी मुसीबत हो रही है। आज तो बरसते पानी के बीच एक व्यक्ति का अंतिम संस्कार किया गया। इस  अव्यवस्था को लेकर  ग्रामीणों बहुत ही आक्रोशित नजर आए। बता दे कि ग्राम तरीघाट में जो शमशान घाट में पक्की  शेड बना था उसे तोड़ दिया गया है। लेकिन अभी तक नया पक्की शेड नहीं बनाया गया हैं। ग्रामीणों का कहना है कि ज्यादा बारिश होने पर पास के गांव परसूलीडीह के श्मशान घाट में अंतिम संस्कार करने ले जाते है। ग्रामीणों ने बताया कि जल्द से शेड का निर्माण किया जाना चाहिए जिससे कि मृतक के परिजनों को  राहत मिल सके।