पाटन ब्लॉक के ग्राम महुदा पंचायत के पूर्व सरपंच पर लाखों रुपए घाल मेल का आरोप, जांच के बाद अंतिम रिपोर्ट आनी शेष, पढ़िए पूरी खबर - NN81

Notification

×

Iklan

पाटन ब्लॉक के ग्राम महुदा पंचायत के पूर्व सरपंच पर लाखों रुपए घाल मेल का आरोप, जांच के बाद अंतिम रिपोर्ट आनी शेष, पढ़िए पूरी खबर - NN81

04/07/2025 | जुलाई 04, 2025 Last Updated 2025-07-04T06:35:17Z
    Share on


बलराम यादव

पाटन। जनपद पंचायत पाटन के ग्राम पंचायत महुदा में पूर्व सरपंच मनोज साहू के कार्यकाल के दौरान हुए विभिन्न जनहित एवं विकास कार्यों में अनियमितता किए जाने की शिकायत ग्रामीण राकेश साहू द्वारा किया गया था। शिकायत की जांच करने सहायक आंतरिक लेखा परीक्षण एवं करारोपण अधिकारी प्रकोष्ठ पाटन की संयुक्त दल सोमवार को ग्राम पंचायत महुदा पहुंची।



जांच दल द्वारा शिकायतकर्ता राकेश साहू एवम् ग्रामीणों के समक्ष मौका निरीक्षण एवं पूर्व सरपंच के कार्यकाल के दौरान हुए कार्यों के बिल की जांच की गई। हालांकि अभी जांच की अंतिम रिपोर्ट आना बाकी है।


शिकायतकर्ता राकेश साहू ने जांच दल के सामने करीब 16 लाख रुपए के बिल सौंपा एवं अधिकारियों के समक्ष राकेश कुमार साहू ने कहा कि यदि 16 लाख की फर्जी बिलें जो बिना GSTIN के लगाए गए है। यदि ये सारे शासन को मान्य है तो 16 लाख की उन सारे बिलों में बिना GSTIN के बिल जो ग्राम पंचायत में मनोज साहू के द्वारा लगाई गई हैं शासन के राजस्व का चुना लगाया गया है। आखिर कर इसका अपराधी कौन है ? ओ जो बिल जारी किया है या पुर्व सरपंच मनोज कुमार साहू ?



जांच के दौरान ग्राम पंचायत महुदा सरपंच रेणुका गजेंद्र, पंच कामता पटेल, हेमराज साहू, अमितेश तथा आम ग्रामीण उपस्थित थे।