कोरबा से अजय तिवारी की रिपोर्ट
कोरबा में सावन के दूसरे सोमवार पर शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़
कोरबा में सावन के दूसरे सोमवार पर शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गई। सुबह से ही भक्त शिवजी को जल, बेलपत्र, दूध और अगरबत्ती अर्पित करते नजर आए।
कनकी धाम शिव मंदिर में सुबह से ही भक्तों की कतार लगी रही। कनकी शिव मंदिर में सुबह से ही भक्तों की कतार लगी रही। मंदिर परिसर में पूजा सामग्री विक्रेताओं की भी अच्छी आवक रही। सीतामढ़ी, पुरानी बस्ती, नया बस स्टैंड और पुराने बस स्टैंड सहित विभिन्न स्थानों के शिव मंदिरों में भक्तों की उपस्थिति दर्ज की गई।
कोरबा पुलिस ने भक्तों को पिलाई चाय
कोरबा पुलिस ने सर्वमंगला चौक पर कनकेश्वर मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए विशेष व्यवस्था की। पुलिस ने भक्तों को चाय वितरण किया और शांतिपूर्वक यात्रा का आग्रह किया। नशा और अव्यवस्था फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई।