सावन के दूसरे सोमवार पर शिव मंदिरों में उमड़े श्रद्धालुः कोरबा के मंदिरों में भक्तों की भीड़, कनकी धाम जाने वालों को पुलिस ने पिलाई चाय - NN81

Notification

×

Iklan

सावन के दूसरे सोमवार पर शिव मंदिरों में उमड़े श्रद्धालुः कोरबा के मंदिरों में भक्तों की भीड़, कनकी धाम जाने वालों को पुलिस ने पिलाई चाय - NN81

21/07/2025 | जुलाई 21, 2025 Last Updated 2025-07-21T05:06:24Z
    Share on

कोरबा से अजय तिवारी की रिपोर्ट 






कोरबा में सावन के दूसरे सोमवार पर शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़


कोरबा में सावन के दूसरे सोमवार पर शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गई। सुबह से ही भक्त शिवजी को जल, बेलपत्र, दूध और अगरबत्ती अर्पित करते नजर आए।


कनकी धाम  शिव मंदिर में सुबह से ही भक्तों की कतार लगी रही। कनकी शिव मंदिर में सुबह से ही भक्तों की कतार लगी रही। मंदिर परिसर में पूजा सामग्री विक्रेताओं की भी अच्छी आवक रही। सीतामढ़ी, पुरानी बस्ती, नया बस स्टैंड और पुराने बस स्टैंड सहित विभिन्न स्थानों के शिव मंदिरों में भक्तों की उपस्थिति दर्ज की गई।


कोरबा पुलिस ने भक्तों को पिलाई चाय



कोरबा पुलिस ने सर्वमंगला चौक पर कनकेश्वर मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए विशेष व्यवस्था की। पुलिस ने भक्तों को चाय वितरण किया और शांतिपूर्वक यात्रा का आग्रह किया। नशा और अव्यवस्था फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई।