झलौन
लक्ष्मण रैकवार
सोमवार को विकासखंड तेंदूखेड़ा के संकुल केंद्र सर्रा के अंतर्गत प्राथमिक शाला फुलर(सर्रा) के प्रधान अध्यापक अर्जुन सिंह ठाकुर सेवानिवृत्त हुए। उनकी सेवा निवृत्ति पर स्कूल के शिक्षकों और ग्रामीणों ने मिलकर सेवानिवृत्ति सम्मान समारोह आयोजित किया।
मुख्य अतिथि श्रीमति बबीता पोर्ते सभापति सहकारिता एवं उद्योग स्थाई समिति जिला पंचायत दमोह, विशिष्ट अतिथि गुलाब सिंह ठाकुर रिटायर्ड प्र.अ.,भगवान सिंह ठाकुर रिटायर्ड शिक्षक रहे।इस दौरान शिक्षकों ने उनके कार्यकाल की प्रशंसा की। वहीं, ग्रामीणों ने उनके कार्यकाल के विषय में विस्तार से बताते हुए उन्हें मिलनसार बताया। इस दौरान ग्रामीणों ने फूलमाला से स्वागत किया और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। शिक्षक श्री ठाकुर की पहली पोस्टिंग 30 जनवरी 1985 में हटा ब्लॉक के पाठा गांव में हुई थी। इसके बाद क्रमशः तारादेही,गुहंची, बटियागढ़ में कार्यभार संभाला अंत में 27 सितंबर 2023 को प्राथमिक शाला फुलर अपना कार्यकाल समाप्त किया। इस मौके पर कवि श्याम लाल अहिरवाल शिक्षक द्वारा शिक्षक श्री ठाकुर के पूरे जीवन पर आधारित कविता के माध्यम से वर्णन किया। बही जनशिक्षक एवं शाला प्रभारी साथी स्टाफ श्री कौशल सिंह पोर्ते जी ने अपने विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक के कार्यकाल समाप्ति पर भावुक होते हुए कहा कि आप हमारे शाखा परिवार का सतत मार्गदर्शन करते रहे एवं आए हुए अतिथियों ओर ग्रामवासियों का आभार व्यक्त किया। बही सेवानिवृत्ति के पश्चात शिक्षक अपने निज ग्राम झलौन पहुंचे तो भगवती मानव कल्याण संगठन के पदाधिकारी, कार्यकर्ताओं, ग्रामवासियों,मित्रगणों का सैलाब उमड़ पड़ा। गांव के बाहर ही तिलक फूलमालाओं स्वागत ढोल नगाड़ों के साथ घर ले गए। अपने निवास पर 5 घंटे का अखंड श्री दुर्गा चालीसा पाठ के समापन की दिव्यता की आरती की गई। बही झलौन में मध्यांचल ग्रामीण बैंक प्रबंधक घनश्याम प्रसाद जी भी सेवानिवृत्त हुए। धनश्याम प्रसाद (प्रबंधक) एवं अर्जुन सिंह ठाकुर शिक्षक ने एक दूसरे को पुष्पगुच्छ देकर सम्मान किया।