न्यूज़ नेशन 81 कानपुर से अभय जीत सिंह की रिपोर्ट
कानपुर में आज मौसम बहुत ही सुहाना हुआ बारिश की हल्की-हल्की बूंदे सुबह से गिरती रही शाम तक झमाझम बारि शहर वासियों को काफी राहत महसूस हुई इस सुहाने मौसम में फैमिली के साथ लोग घर से निकले बारिश का लुफ्त उठाया मौसम में काफी गिरावट आई मौसम खुशनुमा हो गया उत्तर प्रदेश में आने वाले दिनों में ऐसे ही बारिश का मौसम बना रहेगा नगर निगम की सड़के अलग-अलग गड्ढे फुल नगर निगम की नाकामी से जनता में आक्रोश न्यूज़ नेशन 81 कानपुर से अभय जीत सिंह की रिपोर्ट