अबुल कलाम इंटर कॉलेज के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी शाहनवाज खान को किया गया सम्मानित - NN81

Notification

×

Iklan

अबुल कलाम इंटर कॉलेज के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी शाहनवाज खान को किया गया सम्मानित - NN81

26/07/2025 | जुलाई 26, 2025 Last Updated 2025-07-26T16:10:47Z
    Share on


लोकेशन - प्रतापगढ़, यूपी

ब्यूरो रिपोर्ट - NN81

अबुल कलाम आजाद इंटर कॉलेज के छात्र शाहनवाज खान को एथलेटिक्स के लंबी कूद प्रतियोगिता में अर्जित किए गए कीर्तिमानों के लिए विद्यालय परिसर में सम्मानित किया गया विद्यालय के प्रबंधक 

वजीर हसन ख़ान ने बताया कि शाहनवाज खान को देखकर विद्यालय और प्रतापगढ़ जिले के बच्चों को प्रेरणा और अपने शहर प्रदेश और देश का नाम रोशन करने के साथ साथ ही अपने माता पिता का भी नाम रोशन करने के लिए प्रेरित करेगी ,उक्त सम्मान समारोह के मौके पर उपस्थित जिला खेल अधिकारी पूनम लता राज ने शाहनवाज खान के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए ओलंपिक में देश के लिए स्वर्ण पदक जीते ऐसी कामना और आशीर्वाद दिया,इस मौके पर आज़ाद अहमद प्रिंसिपल ज़ैनुल हसन ख़ान एडवोकेट, मोहम्मद अबरार,मोहम्मद ख़ालिद,इमाम अली, शफ़ीक़ुज़ज़ामा, आबाद अहमद, मुज़फ़्फ़र रज़ा,शादाब बड़े बाबू,ऐनुल हसन,अब्दुल हक़ीम,इंद्रजीत यादव तथा राम नरेश आदि मौजूद रहे और शाहनवाज के उज्जवल भविष्य की कामना की

शाहनवाज द्वारा हासिल उपलब्धि 

जूनियर एशिया कप दुबई ( 5th स्थान )

नेशनल फेडरेशन कप लखनऊ ( रजत पदक 2024 )

जूनियर नेशनल भुवनेश्वर स्वर्ण पदक

राष्ट्रीय खेल उत्तराखंड स्वर्ण पदक 

जूनियर फेडरेशन कप स्वर्ण पदक