विश्व हिंदू परिषद बजरंगदल की तेंदूखेड़ा प्रखंड बैठक हुई। NN81

Notification

×

Iklan

विश्व हिंदू परिषद बजरंगदल की तेंदूखेड़ा प्रखंड बैठक हुई। NN81

02/07/2025 | जुलाई 02, 2025 Last Updated 2025-07-02T17:41:53Z
    Share on


विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल की दमोह जिला के तेन्दूखेड़ा प्रखण्ड की बैठक संपन्न हुई बैठक में जिला मंत्री शम्भु विश्वकर्मा , जिला संयोजक गोलू चौबे की उपस्थिति रही साथ में प्रखंड मंत्री उदय सेन, अध्यक्ष भूपेंद्र सोनी, संयोजक तेजी ठाकुर, दमोह नगर मंत्री देवेश ठाकुर  उपस्थित रहे ।

जिला मंत्री द्वारा बैठक में बजरंगदल के चल रहे सेवा सप्ताह के अंतर्गत होने वाले कार्यक्रम की जानकारी दी गई और संगठन विस्तार हेतु नवीन ग्राम समितियों की घोषणा की गई जिला संयोजक द्वारा बाबा बूढ़ा अमरनाथ यात्रा की जानकारी दी है संगठन विस्तार हेतु प्रखण्ड के ग्राम समितियों की घोषणा हुई जिनमें बगदरी, अजीतपुर, दलपतखेड़ा, खमरिया, नरगुवा, तेजगढ़, बम्हौरी, झरौली, सहजपुर, पतलौनी, बादीपुरा, सैलवाड़ा, पांजी, जरुआ, हरई, समनापुर ,रिचकुड़ी समितियों की घोषणा हुई ।

 बैठक में प्रखंड, खंड, ग्राम समितियों के अधिक संख्या में विश्व हिंदू परिषद बजरंगदल के पदाधिकारी कार्यकर्ता बंधुओं की उपस्थिति रही ।

लक्ष्मण रैकवार