अतिक्रमण के कारण मुसीबत में है कुर्मी गुंडरा के ग्रामीण, बारिश का पानी जमा होने से टूट गया पीड़ित का मकान, एस डी एम पाटन को ज्ञापन सौंपकर न्याय की लगाई गुहार - NN81

Notification

×

Iklan

अतिक्रमण के कारण मुसीबत में है कुर्मी गुंडरा के ग्रामीण, बारिश का पानी जमा होने से टूट गया पीड़ित का मकान, एस डी एम पाटन को ज्ञापन सौंपकर न्याय की लगाई गुहार - NN81

11/07/2025 | जुलाई 11, 2025 Last Updated 2025-07-11T12:58:31Z
    Share on


बलराम यादव

पाटन। कुर्मी गुंडरा में बारिश का पानी नहीं निकलने के कारण एक पीड़ित का मकान गिर गया। वही अगर जल्द ही अतिक्रमण हराकर पानी निकालने का रास्ता नहीं बनाया गया तो दो और ग्रामीण का मकान गिर सकता है। इसे इसे लेकर  पीड़ितों ने आज  sdm  पाटन को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। जानकारी के मुताबिक वर्ष 2020-21 में ग्राम पंचायत कुर्मीगुण्डरा एवं तहसील जामगांव आर में  विष्णु ठाकुर  द्वारा गली में किये गये अतिक्रमण को हटाने आवेदन प्रस्तुत किया गया था।  विष्णु ठाकुर द्वारा किये जा रहे अतिक्रमण में रोक लगाते हुए स्थगन आदेश भी नायब तहसीलदार जामगांव आर द्वारा जारी किया गया है। उक्त आदेश की अवहेलना करते हुए अतिक्रमणकारी ने घर की छत ढलाई पूर्ण कर ली। उक्त प्रकरण में अंतिम सुनवाई करते हुए नायब तहसीलदार जामगांव आर ने  अतिक्रमण हटाने ग्राम पंचायत कुर्मीगुण्डरा को निर्देशित किया। उक्त निर्देश के परिपालन में पुलिसबल एवं विभागीय अधिकारी उपलब्ध कराते हुए कब्जा हटाने की मांग दो बार किया गया। दोनो ही बार तिथि घोषित होने के बावजूद ही कब्जा हटाने की कार्यवाही करने विभागीय अधिकारी एवं पुलिसबल उपलब्ध नही कराया गया। जिसका परिणाम आज ये रहा कि इस वर्ष बारिस में गली के पीछे पानी ठहराव की वजह से परमिला यादव का घर टूट गया। वही पास में रहने वाले बलदाऊ पटेल एवं सोहागा पटेल का घर भी टूट सकता है। पूर्व में दिये गये आवेदन में इस बात का स्पष्ट उल्लेख है कि पानी ठहराव की वजह से घरो का क्षतिग्रस्त होना दर्शाया गया है। उक्त गली को बाधित करने की वजह से परमानंद पटेल के खेत में आवागमन बाधित हो गया है।  अतिक्रमण नही हटाये जाने के कारण पीड़ित का घर क्षतिग्रस्त होता है तो पीड़ित परिवार एस डी एम कार्यालय के सामने धरना में बैठने की बात कही।