गंजबासौदा
गंजबासौदा नगर में आज UCMAS अवनी अबैकस एकेडमी द्वारा होटल तड़का में पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की
एंकरिंग अवनी नगीना ने की और अध्यक्षता समाजसेवी विपिन जैन ने की।
मुख्य अतिथि श्री ज्ञान प्रकाश भार्गव व एसडीओपी गंजबासौदा सुश्री शिखा भल्लावी रहीं।
इस अवसर पर बच्चों को स्टेट, नेशनल और इंटरनेशनल लेवल ट्रॉफी से सम्मानित किया गया,
जिन्होंने 2024 में दिल्ली में आयोजित प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम में बच्चों ने लाइव अबैकस डेमो, गणेश वंदना और रंगारंग नृत्य की प्रस्तुति दी।
अंत में निदेशक श्रीमती कुमुद नगीना ने सभी का आभार व्यक्त किया। बता दे नगर के छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर नगर का नाम ऊंचा किया