देपालपुर से दरबार सिंह ठाकुर
देपालपुर। सावन मास का द्वितीय सोमवार और कामिका एकादशी का दिव्य संयोग सोमवार को धर्मप्रेमियों के लिए विशेष पुण्यदायक सिद्ध हुआ। इस पावन अवसर पर देपालपुर स्थित श्री चौबीस अवतार महातीर्थ में भक्ति, श्रद्धा और आस्था का महासंगम देखने को मिला। अलसुबह से ही श्रद्धालुओं का रेला मंदिर परिसर की ओर उमड़ पड़ा। हर-हर महादेव और श्रीहरि के जयघोष से संपूर्ण क्षेत्र भक्तिमय हो गया। सुबह चार बजे से ही मंदिर में जलाभिषेक की प्रक्रिया आरंभ हो गई थी। शिवभक्तों ने लंबी कतारों में लगकर भगवान भोलेनाथ का रुद्राभिषेक किया। वहीं, विष्णु अवतारों के भव्य पूजन-अर्चन के साथ श्रीहरि की कृपा प्राप्त करने हेतु श्रद्धालुओं ने विधिपूर्वक व्रत-उपवास रखकर पूजा अर्चना की। पूरे मंदिर परिसर को विशेष रूप से सजाया गया था। हर दिशा से भगवान शिव और श्रीविष्णु के नामों की गूंज सुनाई दे रही थी। पवित्र मंत्रोच्चार, शंखनाद और घंटियों की मधुर ध्वनि से वातावरण पूरी तरह आध्यात्मिक ऊर्जा से आलोकित हो उठा। इस अवसर पर श्री चौबीस अवतार मंदिर समिति एवं स्थानीय श्रद्धालुजनों द्वारा जल, प्रसाद, फल एवं सुविधा व्यवस्था का व्यापक इंतजाम किया गया। धार्मिक मान्यता के अनुसार, कामिका एकादशी पर श्रीविष्णु के पूजन और सावन सोमवार को शिव आराधना का विशेष फल प्राप्त होता है। इन दोनों पर्वों का दुर्लभ संयोग भक्तों के लिए एक अनुपम अवसर बनकर आया, जिसे लेकर श्रद्धालुओं में गहरी आस्था और उल्लास देखने को मिला। मंदिर के पुजारी और विद्वान आचार्य प.राजेश शास्त्री द्वारा धार्मिक अनुष्ठान और कथा का आयोजन भी किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में भक्तों ने भाग लिया। शाम को भगवान चौबीस अवतार की आरती और महाप्रसादी वितरण के साथ आयोजन का समापन हुआ।