हरदा जिले के नगर परिषद सिराली के--- विद्या विहार कॉलोनी, सिराली एसडीएम अशोक कुमार डेहरिया ने किया विद्या विहार कॉलोनी का निरीक्षण, कॉलोनाइज़र पर एफआईआर दर्ज की चेतावनी - NN81

Notification

×

Iklan

हरदा जिले के नगर परिषद सिराली के--- विद्या विहार कॉलोनी, सिराली एसडीएम अशोक कुमार डेहरिया ने किया विद्या विहार कॉलोनी का निरीक्षण, कॉलोनाइज़र पर एफआईआर दर्ज की चेतावनी - NN81

03/07/2025 | जुलाई 03, 2025 Last Updated 2025-07-03T07:44:47Z
    Share on


सिराली, 3 जुलाई 2025:

विद्या विहार कॉलोनी सिराली की बदहाल स्थिति और नागरिकों की मूलभूत सुविधाओं से वंचित रहने की शिकायतों के बाद आज एसडीएम श्री अशोक कुमार डेहरिया कॉलोनी में निरीक्षण हेतु पहुँचे। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कॉलोनी की सड़क, पानी,  नाली निकासी, बिजली और अन्य आधारभूत व्यवस्थाओं की समीक्षा की। 



निरीक्षण के दौरान एसडीएम अशोक कुमार  डेहरिया ने कहा कि कॉलोनी के कॉलोनाइज़र द्वारा नियमों की अनदेखी की गई है। उन्होंने यह स्पष्ट निर्देश दिए कि कॉलोनाइज़र के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी।


निरीक्षण के समय तहसीलदार प्रिंसी जैन, , पटवारी स्वाति रघुवंशी , दिनेश शर्मा,भगवान दास ढोके प्रवीण गुर्जर, प्रमोद मालवीय, कमलेश गुर्जर, केवल राम उईके सहित अनेक कॉलोनीवासी उपस्थित रहे।


कॉलोनीवासियों ने एसडीएम महोदय को धन्यवाद देते हुए शीघ्र कार्रवाई की अपेक्षा जताई है, ताकि कॉलोनी में गंदगी, जलभराव व अन्य समस्याओं का निराकरण हो सके।