नंदुरबार नगरपरिषद की ओर से हज़रत इमाम बादशाह दरगाह उर्स की तैयारियाँ जोरों पर - NN81

Notification

×

Iklan

नंदुरबार नगरपरिषद की ओर से हज़रत इमाम बादशाह दरगाह उर्स की तैयारियाँ जोरों पर - NN81

03/07/2025 | जुलाई 03, 2025 Last Updated 2025-07-03T07:46:31Z
    Share on


महाराष्ट्र नंदूरबार (जाविद शेख )

नंदुरबार शहर स्थित ऐतिहासिक हज़रत इमाम बादशाह दरगाह पर आने वाले ग्याहरवीं मोहर्रम दिनांक 7 के अवसर पर भव्य उर्स का आयोजन किया गया है। इस धार्मिक अवसर को सफल बनाने के लिए दरगाह परिसर में सफाई और रोशनी की व्यवस्था को दुरुस्त करने का काम तेज़ी से किया जा रहा है। इस आयोजन की जिम्मेदारी नगरपरिषद के नगरसेवक रियाज़ कुरैशी, पूर्व उपनगराध्यक्ष परवेज़ भाई उर्फ़(मक्कू शेठ)उनके पुत्र सावेज़ खान, और नगरपरिषद के कर्मचारी, तथा महाराष्ट्र राज्य विद्युत वितरण कंपनी के कर्मचारी गुलाम शेख द्वारा संभाली जा रही है।उर्स के अवसर पर नगरपरिषद की ओर से सफाई व्यवस्था, लाइटिंग, जहाँ रोशनी नहीं है वहाँ नई लाइट्स लगाना ने काम और खराब लाइट्स की मरम्मत जैसे कार्य किए जा रहे हैं।शहरवासियों में उर्स को लेकर भारी उत्साह है। यह धार्मिक कार्यक्रम श्रद्धा, एकता और भाईचारे का प्रतीक है, जिसे शांतिपूर्ण और भव्य तरीके से संपन्न कराने के लिए सभी संबंधित विभागों द्वारा तत्परता से काम किया जा रहा है। ताकि सभी धर्म के नाजरीन को आने जाने में दिक्कत ना हो युद्ध स्तर पर काम किया जा रहा है