व्यापारियों की एकजुटता से ही बढ़ेगा व्यापार : शेखर वर्मा पाटन में छत्तीसगढ़िया वाणिज्य एवं उद्योग महासंघ की बैठक सम्पन्न - NN81

Notification

×

Iklan

व्यापारियों की एकजुटता से ही बढ़ेगा व्यापार : शेखर वर्मा पाटन में छत्तीसगढ़िया वाणिज्य एवं उद्योग महासंघ की बैठक सम्पन्न - NN81

05/07/2025 | जुलाई 05, 2025 Last Updated 2025-07-05T11:26:03Z
    Share on


रिपोर्ट - गोपेश साहू


पाटन- छत्तीसगढ़िया व्यापारियों की एकजुटता से ही व्यापार में वृद्धि और समृद्धि संभव है, और यही राज्य के समुचित विकास की दिशा में महत्वपूर्ण कदम होगा। यह बात छत्तीसगढ़िया वाणिज्य एवं उद्योग महासंघ की बैठक में प्रदेश अध्यक्ष शेखर वर्मा ने व्यापारियों को संबोधित करते हुए कही।


बैठक की अध्यक्षता दुर्ग जिला अध्यक्ष प्रीतम सिन्हा ने की। श्री वर्मा ने कहा कि राज्य में सबसे अधिक संख्या छत्तीसगढ़िया व्यापारियों की है, परंतु जानकारी और सहयोग के अभाव में अधिकांश छोटे स्तर पर व्यापार कर रहे हैं। जबकि केंद्र और राज्य सरकार की कई योजनाएं ऐसे व्यापारियों के लिए लाभकारी हैं। संगठन के माध्यम से न केवल जानकारी साझा होगी, बल्कि व्यापारी अपने व्यवसाय को विस्तार भी दे सकेंगे।


श्री सिन्हा ने बताया कि जिला इकाई व्यापारियों के मार्गदर्शन व सहयोग के लिए सदैव तत्पर है। इच्छुक युवा और व्यापारी उनसे संपर्क कर सकते हैं।


बैठक में प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य कुबेर चंद्राकर और गोविंद साहू ने भी अपने अनुभव साझा किए। व्यापारियों ने भी अपने विचार एवं समस्याएं रखीं तथा मार्गदर्शन प्राप्त किया।


कार्यक्रम का संचालन मधुकांत साहू ने किया।

बैठक में अशोक साहू, बबलू साहू, अनिल कामड़े, राजेंद्र वर्मा, भानुप्रताप साहू, झानेद्र कुमार, निखिल निर्मल, अजय देवदास, वीरेंद्र वर्मा, दीपक देवांगन, कमलेश मारकंडे, मनीराम, ऋषि साहू, नीलकमल, राजूलाल, संतोष देवांगन, विजयकांत, भूपेंद्र साहू, रेखराम साहू सहित बड़ी संख्या में व्यापारी उपस्थित रहे।