जिला जौनपुर मंगला प्रसाद सिंह
जौनपुर जिले के मूल निवासी आदर्श ग्राम कुद्दूपुर के अजीत प्रताप सिंह ने एसडीएम मोदीनगर का कार्यभार ग्रहण किया जो की गाजियाबाद जिला के अंतर्गत आता है. बताया जाता है, की कुद्दूपुर अग्रजो के समय का ही आदर्श गाँव है. इसी गांव के बाबू तिलकधारी सिंह जी भी थे. जिन्होंने T. D Coolege की स्थापना की थी. जो की वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल यूनिवर्सिटी के अंतर्गत सबसे बड़ा कॉलेज माना जाता है, और इसी गांव से सटा हुआ माधव पट्टी ग्राम है जो की आईएएस पीसीएस की जननी है.