एसडीएम मोदीनगर का कार्यभार ग्रहण किया जो की गाजियाबाद जिला के अंतर्गत आता है - NN81

Notification

×

Iklan

एसडीएम मोदीनगर का कार्यभार ग्रहण किया जो की गाजियाबाद जिला के अंतर्गत आता है - NN81

03/07/2025 | जुलाई 03, 2025 Last Updated 2025-07-03T08:05:26Z
    Share on


 जिला जौनपुर मंगला प्रसाद सिंह 

जौनपुर जिले के मूल निवासी आदर्श ग्राम  कुद्दूपुर के अजीत प्रताप सिंह  ने एसडीएम मोदीनगर का कार्यभार ग्रहण किया जो की गाजियाबाद जिला के अंतर्गत आता है. बताया जाता है, की कुद्दूपुर अग्रजो के समय का ही आदर्श गाँव है. इसी गांव के बाबू तिलकधारी सिंह जी भी थे. जिन्होंने T. D Coolege की स्थापना की थी. जो की वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल यूनिवर्सिटी के अंतर्गत सबसे बड़ा कॉलेज माना जाता है, और इसी गांव से सटा हुआ माधव पट्टी ग्राम है जो की आईएएस पीसीएस की जननी है.