स्वामी आत्मानंद स्कूलों के संविदा शिक्षकों का धरना, नियमितीकरण की मांग - NN81

Notification

×

Iklan

स्वामी आत्मानंद स्कूलों के संविदा शिक्षकों का धरना, नियमितीकरण की मांग - NN81

20/07/2025 | जुलाई 20, 2025 Last Updated 2025-07-20T17:36:57Z
    Share on


संवाददाता कृष्णा कुमार

सूरजपुर छत्तीसगढ़/सूरजपुर स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों के संविदा शिक्षकों और कर्मचारियों ने रविवार को सूरजपुर में एकदिवसीय सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया। छत्तीसगढ़ स्वामी आत्मानंद संविदा शिक्षक एवं कर्मचारी संघ के बैनर तले आयोजित इस प्रदर्शन में जिले के विभिन्न स्कूलों से बड़ी संख्या में शिक्षक-कर्मचारी शामिल हुए। संघ ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर नियमित वेतन वृद्धि, वेतनमान निर्धारण और शिक्षा विभाग में समावेशन की मांग की। उक्ताशय पर प्राप्त जानकारी अनुसार प्रदेश अध्यक्ष दुर्योधन यादव के मार्गदर्शन और जिला अध्यक्ष अंकिता झा व उपाध्यक्ष अंकित तिवारी के नेतृत्व में आयोजित धरने में शिक्षकों ने बताया कि वे वर्षों से पूर्णकालिक सेवाएं दे रहे हैं, लेकिन न तो उन्हें वेतनमान मिला और न ही वार्षिक वेतनवृद्धि। दूसरी प्रमुख मांग शिक्षा विभाग में संविलियन और नियमितीकरण की है, जिसे पूर्व शिक्षा मंत्री व वर्तमान सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने भी समर्थन दिया था।संघ ने चेतावनी दी कि यदि मांगें पूरी नहीं हुईं, तो 1 अगस्त 2025 से रायपुर में अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया जाएगा, जिसमें पूरे प्रदेश के शिक्षक-कर्मचारी शामिल होंगे। प्रदर्शन शांतिपूर्ण और न्यायसंगत होगा। शिक्षकों ने सरकार से मांगों पर संवेदनशीलता दिखाते हुए शीघ्र समाधान की अपील की, अन्यथा वे जमीनी संघर्ष के लिए बाध्य होंगे। धरने में उपस्थित शिक्षकों ने एकजुटता दिखाते हुए आंदोलन को तब तक जारी रखने का संकल्प लिया, जब तक मांगें पूरी नहीं हो जातीं।