प्रतापगढ़ में पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च : एसपी ने कहा - लोगों की सुरक्षा हमारी जिम्मेदारी - NN81

Notification

×

Iklan

प्रतापगढ़ में पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च : एसपी ने कहा - लोगों की सुरक्षा हमारी जिम्मेदारी - NN81

26/07/2025 | जुलाई 26, 2025 Last Updated 2025-07-26T18:27:13Z
    Share on




प्रवीण सिंह चुंडावत 

प्रतापगढ़। 

नए पुलिस अधीक्षक बी.आदित्य के साथ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक परबत सिंह, वृताधिकारी प्रतापगढ गजेन्द्र सिंह राव, थानाधिकारी प्रतापगढ दीपक बंजारा मय पुलिस जाब्ता, क्युआरटी आदि मौजूद रहे फ्लैग मार्च सुरजपोल चौकी  से शुरू हो कर बावडी मोहल्ला, भाटपुरा दरवाजा, सदर बाजार, लौहार गली, गोंपालगंज, बस स्टेण्ड, नीमच नाका,अम्बेडकर सर्कल होते हुए एसपी कार्यालय पहुंचा।


शहर में मुख्य स्थानों पर पैदल गश्त के दौरान दुकानदारों और आमजन की समस्या के बारे में जानकारी ली और यातायात व्यवस्थाओं का जायजा लिया। रास्ते में आये सभी होटल, ढाबों को चैक कर संचालकों को आवश्यक हिदायत की गई। मुख्य मार्गो पर अतिक्रमण कर रखे दुकानदारों को अतिक्रमण नहीं करने की समझाइश की गयी। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जिले के समस्त वृताधिकारी वृत छोटीसादडी, वृत अरनोद, वृत धरियावद, वृत पीपलखूंट द्वारा भी अपने अपने वृत मुख्यालय पर एवं थानाधिकारीगण द्वारा थाना सर्कल में पैदल गश्त की गयी। वृत और थाना सर्कल में स्थित होटलो, ढाबो और दुकानो को चैक किया गया। पुलिस की यह गश्त व सतत निगरानी जारी रहेगी।