जिला उज्जैन, मध्यप्रदेश
संवाददाता = श्याम परमार
पूर्व IAS कलेक्टर माननीय डॉ. हीरालाल त्रिवेदी, माननीय विधायक जितेंद्र उदय सिंह पंड्या और सरपंच, सचिव के द्वारा प्रधानमंत्री सड़क कार्यालय पर लगातार पत्र लिख कर ओर लगातार फोन से गांव की समस्या को लेकर रोड़ संबंधित अधिकारियों को अवगत करा कर। गांव के मुख्य मार्ग पर बारिश में हो रहे कीचड़ और जल भराव से गांव कीचड़ मुक्ति हो इसके लिए 05 डेम्पर गिट्टी चूरी डाल कर जल भराव और कीचड़ से निजात पाई।
माननीय सरपंच प्रतिनिधि श्री बहादुर सिंह जी सोलंकी, पंचायत सचिव श्री पंकज शर्मा जी द्वारा पंचायत का हर संभव कार्य करने में सतत प्रयासरत हैं।
पूर्व सरपंच जोरावर सिंह जी, बंटी सोलंकी, जगदीश चंद्र कुमावत, शहर सिंह, अर्जुन सिंह डोडिया, पंकज, रवि परमार, संजय बोडाना, बिहारी एवं ग्रामीण जनों के द्वारा गिट्टी चूरी बिछवाने में सहयोग किया।
बता दें कि यह मार्ग प्रधानमंत्री सड़क योजना में मरमत व रिपेयरिंग के लिए स्वीकृत हैं किन्तु प्रधानमंत्री सड़क योजना द्वारा टेंडर में देरी को देख कर ग्राम पंचायत ने कीचड़ और जल भराव से मुक्त हो इसके लिए पंचायत ने गिट्टी, चुरु डाल का मार्ग सुधार का कार्य निरंतर जारी किया।