संवाददाता - हस्ते भगत (गडचिरोली)
गोसिखुर्द परियोजना स्थल से प्राप्त जानकारी के अनुसार, डैम के जलग्रहण क्षेत्र में हो रही भारी वर्षा के कारण डैम से जल प्रवाह बढ़ाकर 5,587 क्यूमैक्स (1,97,288 क्यूसेक) कर दिया गया है। जल आगमन की स्थिति को देखते हुए प्रवाह में और वृद्धि होने की संभावना है।
वैनगंगा नदी के जल स्तर में वृद्धि हो रही है, इसलिए नदी किनारे के गांवों के नागरिकों से अनुरोध है कि वे आवश्यक सावधानी बरतें और सतर्क रहें। कृपया नदी क्षेत्र में आवाजाही न करें।