जगह-जगह बिक रही अवैध शराब फिर भी कार्यवाही से परहेज क्यों - NN81

Notification

×

Iklan

जगह-जगह बिक रही अवैध शराब फिर भी कार्यवाही से परहेज क्यों - NN81

27/07/2025 | जुलाई 27, 2025 Last Updated 2025-07-27T05:22:50Z
    Share on




click to watch NN81 LIVE TV
 

रिपोर्टर दरबार सिंह ठाकुर 

लोकेशन,, देपालपुर 

जिला,, इंदौर


देपालपुर तहसील भर में इन दिनों अवैध शराब की बिक्री अपने पूरे परचम पर हैं

मैहर गली शहर गांव गांव में क्षेत्र में आवेश शराब की बिक्री सर्वाधिक है जिसके सामने आबकारी एवं पुलिस भी नतमस्तक होने को मजबूर हैं

जिसकी वजह से विभाग नतमस्तक होने को मजबूर है इस वजह से कार्यवाही से परहेज किया जा रहा है ठेकेदार के हौसले और इसी तरह बुलंद रहेंगे आबकारी विभाग और पुलिस की अनदेखी से नगर से लेकर आसपास के गांव तक शराब का अनाधिकृत कारोबार पर  सवाल उठ रहे हैं 


सूत्रों की माने तो जिम्मेदारों की मिली भगत के चलते लाइसेंस ठेकेदार मनमानी पर उतारू है साठ गांठ के चल रहे खेल में जगह-जगह खुलेआम किराना दुकान हो या ढाबा हर कही शराब का अवैध खेल चल रहा है शराब कारोबारी देखो मन माने रेट में बेच रहे हैं आसानी से आवे शराब उपलब्ध होने के कारण क्षेत्र में अराजकता भी बढ़ रही हैं नशे की लत वारदातों की वजह भी बन रही हैं इसके बावजूद जिम्मेदार आंखें मूंदे बैठे हैं देखा जाए तो ठेकेदार तो अवैध शराब की बिक्री कर ही रहे हैं वहीं अधिकतर नगर वह गांव में भी कई जगह अवैध कारोबार फल फूल रहा है

सूत्रों की माने तो

शराब ठेकेदार लाइसेंस की आड़ में क्षेत्र में कई जगह में शराब की अवैध बिक्री गिरना दुकान से लेकर हर जगह कराई जा रही है ज्यादा मुनाफा कमाने के लालच में ठेकेदारों से ही शराब उपलब्ध करवाई जाती है

लेकिन इन अवैध ठिकानों से आबकारी और पुलिस विभाग अनजान और बेखबर होने का ढोंग करते हैं


आबकारी और पुलिस का मिला संरक्षण


हमेशा से यह माना जाता है कि अवैध शराब कारोबार के मुनाफे में आबकारी विभाग और पुलिस विभाग का हिस्सा रहता है यही वजह है कि अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए कार्रवाई नहीं होती स्थानीय लोगों का आरोप है की जगह-जगह खुल गई दुकानो के कारण शराब आसानी से मिल जाती है जिससे 

 युवाओं में शराब के नशे की प्रवृत्ति बढ़ रही है