दिनदहाड़े महिला पुलिसकर्मी के घर में घुसकर किया बड़ा कांड! युवक की तलाश में जुटी पुलिस। NN81

Notification

×

Iklan

दिनदहाड़े महिला पुलिसकर्मी के घर में घुसकर किया बड़ा कांड! युवक की तलाश में जुटी पुलिस। NN81

15/07/2025 | जुलाई 15, 2025 Last Updated 2025-07-15T07:08:46Z
    Share on





संवादाता:कृष्णा कुमार


सूरजपुर छत्तीसगढ़/सूरजपुर कोतवाली थाना क्षेत्र के माता कर्मा चौक में दिनदहाड़े एक महिला पुलिसकर्मी के घर में घुसकर एक युवक द्वारा चोरी और तोड़फोड़ की वारदात को अंजाम दिया गया। इस घटना से महिला पुलिसकर्मी के परिवार में दहशत का माहौल है। शिकायत पर पुलिस युवक की खोजबीन कर रही है।



घर के बाहर आकर किया गाली गलौज और तोड़फोड़।



दरअसल, सूरजपुर में अब पुलिस ही सुरक्षित नहीं है। पुलिस विभाग में पदस्थ महिला पुलिसकर्मी ड्यूटी के बाद रात को घर में सो रही थी। उसी दौरान बीरू सिंह ग्राम तिलशिवा द्वारा घर के बाहर आकर गाली गलौज करने लगा और घर में लगे सीमेंट की सीट को तोड़ दिया। हंगामे को देख महिला पुलिसकर्मी ने पुलिस को सूचना दी। जिस पर मौके पर पहुंची पुलिस ने हंगामा कर रहे, युवक को डांटकर भगा दिया।



अलमारी में रखे 20,000 नकद और लैपटॉप लेकर फरार



इसके बाद सुबह जब पुलिसकर्मी घर पर नहीं थी, उसी दौरान घर में सो रहे बच्चे को डरा-धमकाकर के घर के भीतर घुसकर अलमारी को तोड़ा और उसमें रखे करीब 20,000 नकद और एक लैपटॉप लेकर फरार हो गया,चोरी करते समय चोर का रियलमी कंपनी का मोबाइल आलमारी के पास गिर गया था। जिसे पुलिस वालों ने जप्ती कर लिया है। महिला पुलिसकर्मी ने थाने में शिकायत कर बताया कि बीती रात भी वही संदिग्ध युवक उनके घर के सामने आकर जमकर गाली-गलौज कर तोड़फोड़ कर रहा था और सुबह घर में चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया।



पुलिस ने महिला पुलिसकर्मी की शिकायत पर जांच शुरू कर दी है, और वीडियो में दिख रहे युवक की तलाश कर रही है। बहरहाल इस घटना से महिला पुलिसकर्मी दहशत में है। वहीं इस घटना से सवाल यह उठ रहा है कि जब कोई व्यक्ति पुलिसकर्मी के ही घर में घुसकर इस तरह की वारदात को अंजाम दे सकता है तो आम आदमी भला कैसे सुरक्षित रहेगा।