वर्षों से बना अधूरा स्विमिंग पुल किसका कर रहा है इंतजार - NN81

Notification

×

Iklan

वर्षों से बना अधूरा स्विमिंग पुल किसका कर रहा है इंतजार - NN81

06/07/2025 | जुलाई 06, 2025 Last Updated 2025-07-06T05:15:08Z
    Share on


लोकेशन - एमसीबी (छ.ग.)  रिपोर्ट - मनीराम सोनी  

एमसीबी जिला - मनेन्द्रगढ़ नगर पालिका के कार्य को लेकर शहर में अलग-अलग प्रकार की चर्चाएं चल रही है चाहे वह स्विमिंग पूल  निर्माण कार्य का मामला हो या फिर चाहे तालाब की साफ सफाई गहरी करण को लेकर हो या फिर शहर में गैस पाइप लाइन को लेकर हो या फिर वह चाहे शहर में हो रहे वार्ड में निर्माण कार्यों को लेकर हो बरसात के दिनों में भी नगर पालिका के कार्यों को लेकर शहर मे गर्म  माहौल है कुछ नगर वासियों का कहना है कि लगभग 15 साल पहले स्विमिंग पूल का निर्माण कार्य कराया जाना था पर आज तक निर्माण कार्य अधूरा है            बरसात के दिनों में जल भराव होने के कारण जो कभी भी किसी भी बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकता है सकता है पार्क व मंदिर से लगा होने के कारण बच्चे वहां खेलते कूदते पहुंच जाते हैं बच्चों के आलावा पशुओं का भी  स्विमिंग पूल में गिरने का खतरा बना रहता है कुछ वार्ड वासियों का यह कहना है कि या तो उस निर्माण कार्य को पूरा कराया जाए या फिर उसे बराबर कर दिया जाए कुछ व्यक्तियों ने सोशल मीडिया में जिले के कप्तान से गुहार लगाई की स्विमिंग पूल के कार्य को संज्ञान में लिया जाए जिससे होने वाले दुर्घटना से बचा जा सके इस संबंध में जब कुछ संबंधित अभिकर्ताओं से जानकारी लेनी चाहि तो पद प्रभाव बताते हुए  जानकारी देना उचित नहीं  समझा वही कुछ दिन पूर्व ही  मनेन्द्रगढ़ नगर पालिका मे पुनः मुख्य नगर पालिका अधिकारी के पद पर  इशहाक खान दूसरी बार पद ग्रहण कर पद भार संभाला है     अब इन संबंधित सभी कार्यों में इनका क्या कहना है जल्द ही  भाग - 2 में पुनः प्रकाशित किया जाएगा l