मौठ न्यूज नेशन 81 से कृष्ण प्रताप सिंह बुंदेला की रिपोर्ट स
समथर, झांसी – सेवा और समर्पण की भावना के साथ गुरुवार को कस्बा समथर में एक निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। दोपहर 2 बजे से प्रारंभ हुए इस शिविर में समाजसेवी एवं संघ सेवा भारती से जुड़े डॉ. अभय गुप्ता (संचालक, दीर्घायु क्लिनिक) ने “नर सेवा ही नारायण सेवा” के संकल्प के साथ गरीबों और जरुरतमंदों के स्वास्थ्य की चिंता करते हुए यह पहल की।
इस स्वास्थ्य शिविर में ब्लड प्रेशर और ब्लड शुगर की जांच की सुविधा पूरी तरह निशुल्क उपलब्ध कराई गई। बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने शिविर में पहुँचकर अपनी जांच कराई और लाभ प्राप्त किया।
डॉ. अभय गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि –
> “हमारा उद्देश्य सिर्फ इलाज नहीं, बल्कि सेवा है। यह शिविर आगे भी जारी रहेगा और हम प्रयास करेंगे कि अधिक से अधिक लोगों तक इसका लाभ पहुंचे।”
स्थानीय जन समुदाय ने डॉ. गुप्ता के इस सेवा भाव की सराहना की और इस पहल को मानवता के लिए एक प्रेरक कदम बताया।