बेटा की मृत्यु बाद बहु ने बसाया अपना अलग घर अब संपति लेने के लिए करती परेशान - NN81

Notification

×

Iklan

बेटा की मृत्यु बाद बहु ने बसाया अपना अलग घर अब संपति लेने के लिए करती परेशान - NN81

11/07/2025 | जुलाई 11, 2025 Last Updated 2025-07-11T07:37:24Z
    Share on


लोकेशन झाँसी 

रिपोर्टर सतेन्द्र कुमार 

झांसी लहचुरा थाना क्षेत्र के सिजारी खुर्द निवासी सुरेश बरार ने पुलिस क्षेत्राधिकारी  मऊरानीपुर को प्रार्थना पत्र देख कर बताया है कि साहब मेरे पुत्र की मृत्यु 5 दिसंबर 2021 को हो गया था जिसकी 6 महीने बाद मेरी पुत्रवधू तीन बच्चियों को छोड़कर अपने भाई के साथ मायके चली गई थी।


कुछ दिन बाद मुझे मालूम हुआ कि मेरी बहू के घर वालों ने उसकी विदा पूरा कला ललितपुर कर दी थी हमें इस बात पर विश्वास नहीं हुआ पर ऐसा समय आया कि मेरी बहू की डिलीवरी होने की खबर मुझे मिली।

हमने खोजबीन की तो पता चला मऊरानीपुर स्वास्थ्य केंद्र में मेरी बहू ने पुत्र को जन्म दिया।

हम यह खबर सुनकर अचंभित हो गए क्योंकि मेरे पुत्र के देहांत के 2साल बाद बहु ने पुत्र को जन्म दिया। फिर वह जन्मी पुत्र को लेकर पूरा कला ललितपुर चली गई और वहीं रहने लगी

हम अपने पुत्र के तीन पुत्री का का भरण पोषण मेहनत मजदूरी करके कर रहे थे। तभी पूराकला से आकर वह हमारे गांव सिजारी खुर्द में आकर मेरे घर में आ गई और हमारे साथ मारपीट करके मुझे और मेरी नातनो को परेशान करने लगी और संपत्ति पर हक जताने लगी जिससे मैं बेहद परेशान हूं। क्योंकि मुझे छोटे छोटे बच्चों का लालन पालन भी करना है। उनकी शादी करना है अगर वह संपत्ति उसे पूरा कला वाली बहू को मिल गई तो हमारा घर बर्बाद हो जाएगा। जिसकी शिकायत हमने लहचूरा थाना प्रभारी प्रार्थना पत्र देकर की थी। लहचूरा पुलिस द्धारा अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई।बहु के अत्याचार से परेशान होकर  मैं आज अपनी नातिन के साथ आज मऊरानीपुर पुलिस क्षेत्राधिकारी की चोखट पर आकर न्याय की गुहार लगाई।