Type Here to Get Search Results !

🔴LIVE TV

प्रमाणित बीज उत्पादन किसानों के लिए लाभकारी व्यवसाय, पंजीयन की अंतिम तिथि 31 अगस्त-NN81

 

लोकेशन नारायणपुर छत्तीसगढ़ 

संवाददाता खुमेश यादव 

नारायणपुर, 30 अगस्त 2025 // छत्तीसगढ़ शासन के उपक्रम छत्तीसगढ़ राज्य बीज एवं कृषि विकास निगम द्वारा हर वर्ष खरीफ मौसम में किसानों को बीज उत्पादन कार्यक्रम से जुड़ने का अवसर दिया जाता है। इस योजना के माध्यम से किसान सामान्य फसल की तुलना में अधिक लाभ कमा सकते हैं। प्रमाणित बीजों के उपयोग से पुराने बीजों की तुलना में 10 से 15 प्रतिशत तक अधिक उपज प्राप्त होती है। इसी वजह से कृषि विभाग लगातार किसानों को प्रमाणित बीज उपयोग करने के लिए प्रेरित करता है।

बीज निगम किसानों को उनकी आवश्यकता के अनुसार विभिन्न किस्मों का प्रमाणित बीज उपलब्ध कराता है। इस योजना का लाभ वही किसान उठा सकते हैं जिनके पास कम से कम 2.5 एकड़ या उससे अधिक भूमि हो। पंजीयन के लिए छत्तीसगढ़ राज्य बीज प्रमाणीकरण संस्था में मामूली शुल्क जमा करना होता है। इसके लिए किसानों को अपने जिले के बीज प्रक्रिया केंद्र में संपर्क करना होगा। बीज प्रमाणीकरण अधिकारी किसानों को उत्पादन की पूरी जानकारी उपलब्ध कराते हैं।फसल कटने के बाद किसान जब अपना बीज प्रक्रिया केंद्र में जमा करते हैं तो उन्हें एक सप्ताह के भीतर कुल मूल्य का लगभग 60 प्रतिशत भुगतान अग्रिम के रूप में मिल जाता है। शेष 40 प्रतिशत राशि बीज परीक्षण परिणाम आने के बाद दी जाती है, जिसमें लगभग दो महीने का समय लगता हैपिछले खरीफ सीजन में किसानों को धान मोटा किस्म पर 3043 रुपये प्लस 800 रुपये बोनस यानी 3843 रुपये प्रति क्विंटल, धान पतला किस्म पर 3211 रुपये प्लस 800 रुपये बोनस यानी 4011 रुपये प्रति क्विंटल और सुगंधित किस्म पर 3644 रुपये प्लस 800 रुपये बोनस यानी 4444 रुपये प्रति क्विंटल का मूल्य प्राप्त हुआ। यह दर शासन द्वारा निर्धारित सामान्य धान खरीदी दर 3100 रुपये प्रति क्विंटल से कहीं अधिक थी। मोटे धान की किस्म में किसानों को लगभग 743 रुपये प्रति क्विंटल अतिरिक्त लाभ मिला, जिसका अर्थ है कि प्रति एकड़ औसतन 15,603 रुपये और प्रति हेक्टर लगभग 40 हजार रुपये अधिक आमदनी हुई।यद्यपि अंतिम भुगतान में 2 से 2.5 माह का समय लगता है, लेकिन किसी अन्य निवेश की तुलना में किसानों को इस योजना से कहीं अधिक लाभ मिलता है। यही कारण है कि किसान बीज उत्पादन कार्यक्रम में लगातार उत्साहपूर्वक हिस्सा ले रहे हैं। शासन स्तर पर उत्पादन अनुदान बढ़ाने पर भी विचार किया जा रहा है। निर्णय होने पर किसानों को और अधिक लाभ मिलेगा।बीज उत्पादन कार्यक्रम के लिए पंजीयन की अंतिम तिथि 31 अगस्त निर्धारित की गई है। इच्छुक किसान पंजीयन के लिए कृषि विभाग नारायणपुर के अधिकारियों से संपर्क कर सकते हैं। इनमें उपसंचालक कृषि श्रीमती मोनिका ठाकुर (मो. 7000289804), बीज प्रबंधक श्री संतोष यादव (मो. 9424282998) और बीज निरीक्षक श्री एलिस करकेट्टा (मो. 8959740599) शामिल हैं।

लोकेशन हरदा एमपी संवाददाता अनिल मालवीय सिराली

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Advertisement

#codes