फलाहारी बाबा ने कहा कि वह प्रेमानंद महाराज जी को भगवान समान मानते हैं और उन्हें अपनी जान भी दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि राज कुंद्रा की किडनी मांस और मदिरा का सेवन करने के कारण दूषित हो सकती है, इसलिए प्रेमानंद महाराज जी को उनकी किडनी नहीं लेनी चाहिए।
फलाहारी बाबा की पेशकश:
- अपनी एक किडनी देने की पेशकश
- राज कुंद्रा की किडनी को दूषित बताकर उसे न लेने की सलाह
- प्रेमानंद महाराज जी को भगवान समान मानना
फलाहारी बाबा की विशेषता:
- श्रीकृष्ण जन्मभूमि मंदिर मस्जिद केस में याचिका कर्ता
- तीन वर्ष पहले संकल्प लिया था कि जब तक मथुरा कृष्ण मंदिर से मस्जिद नहीं हटेगी, तब तक वह भोजन नहीं करेंगे और अपने पैरों में पादुका भी नहीं पहनेंगे
- आज भी अपने संकल्प पर कायम हैं
प्रेमानंद महाराज जी की स्थिति:
- दोनों किडनी खराब होने की खबर
- राज कुंद्रा ने अपनी किडनी देने का ऑफर किया था
- अब फलाहारी बाबा ने अपनी किडनी देने की पेशकश की है [1]