पशुचिकित्सक की मनमानी में गायों का इलाज नहीं करने पर गो-सेवको के साथ अभद्र व्यवहार करने पर गो-सेवको ने किया चक्का जाम

Notification

×

Iklan

पशुचिकित्सक की मनमानी में गायों का इलाज नहीं करने पर गो-सेवको के साथ अभद्र व्यवहार करने पर गो-सेवको ने किया चक्का जाम

16/09/2023 | सितंबर 16, 2023 Last Updated 2023-09-16T06:08:42Z
    Share on

 शुजालपुर मध्यप्रदेश



रिपोर्टर राहुल राठौर


पशुचिकित्सक की मनमानी में गायों का इलाज नहीं करने पर गो-सेवको के साथ अभद्र व्यवहार करने पर गो-सेवको ने किया चक्का जाम


शुजालपुर। जानकारी के अनुसार पता चला की एनिमल फोर्स प्रोटेक्शन टीम के कार्यकर्ता आवारा गायों का इलाज आगे रह कर शुजालपुर में स्थित पशु चिकित्सालय में ला कर करवाते है परंतु वहां की खराब स्थिति के कारण समय पर पशुओं का इलाज नहीं किया जाता है एवं कार्यकर्ताओं के साथ डॉक्टर द्वारा अभद्र व्यवहार किया जाता है और कहा जाता है कि हमारी कोई जिम्मेदारी नहीं है और समय पर इलाज नहीं होना उन बीमार पशुओं का मौत का कारण बन जाता है कार्यकर्ताओं द्वारा बताया गया कि इलाज नहीं होने के कारण वह भी परेशान होते है एवं इसकी जानकारी एसडीएम साहब, टी आई साहब को भी दी गई परंतु उनके द्वारा भी उचित करवाई नही की गई जिसके कारण उन्हें रोड पर चक्का जाम करना पड़ा और उसके बाद भी 1 घंटे तक किसी प्रकार को कोई करवाई किसी के द्वारा नही कि गई और फिर बाद में मौके पर एसडीएम साहब ने आकर आश्वाशन दिया कि मनमानी करने वालो के खिलाफ उचित करवाई की जाएगी और आगे से इस प्रकार की कोई समस्या नहीं आएगी तथा व्यवस्था को सुधारा जाएगा उसके बाद कार्यकर्ताओं ने रोड चालू किया एवं डॉक्टर द्वारा गायों का इलाज किया गया