आज गुना आएगी जन आशीर्वाद यात्रा मुख्यमंत्री लेंगे गुना में सभा

Notification

×

Iklan

आज गुना आएगी जन आशीर्वाद यात्रा मुख्यमंत्री लेंगे गुना में सभा

16/09/2023 | सितंबर 16, 2023 Last Updated 2023-09-16T06:10:05Z
    Share on


लोकेशन गुना से गोलू सेन की रिपोर्ट


गुना। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान आज गुना जिले में आ रही जन आशीर्वाद यात्रा में सम्मिलित होकर सांयकाल 5 बजे लक्ष्मीगंज गुना में विशाल आमसभा को संबोधित कर नगर की जनता का आशीर्वाद लेंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान रात्रि विश्राम कर अगले दिवस भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी विकास जैन नखराली ने बताया कि मध्य प्रदेश में भाजपा द्वारा निकल रही जन आशीर्वाद यात्रा के अंर्तगत 16 सितंबर शनिवार को जन आशीर्वाद यात्रा का गुना जिले की सीमा लहर घाट में दोपहर पोने दो बजे प्रवेश हो रहा है। और यह यात्रा म्याना, पाटई, भदौरा, ऊमरी, नेगमा होते हुए नानाखेड़ी से मुख्य मार्गों से होते हुए गुना लक्ष्मीगंज में पहुंचेगी । जहां पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री ब राज्यसभा सांसद श्री रविशंकर प्रसाद सहित वरिष्ठ नेतृत्व द्वारा विशाल आमसभा को संबोधित कर जनता का आशीर्वाद लेंगे। मीडिया प्रभारी विकास जैन ने बताया कि जन आशीर्वाद यात्रा का 16 को रात्रि विश्राम कर अगले दिवस 17 सितंबर रविवार को बजरंगगड़ , आरोन, राधौगढ़, विनागंज, चाचौड़ा होते हुए जिले की चारों विधान सभाओं में घूमकर जनता का आशीर्वाद लेगी। इस यात्रा के भव्य स्वागत हेतु भाजपा जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह सिकरवार, पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया, जिला संगठन प्रभारी गोपाल आर्चाय सहित वरिष्ठ भाजपा जनों ने जिले वासियों एवं भाजपा कार्यकर्ताओं से जन आशीर्वाद यात्रा का भव्य स्वागत करने का आग्रह किया गया है। 


*विकास जैन*

*भाजपा जिला मीडिया प्रभारी गुना*