ताल मध्यप्रदेश
दिपक सोनी
आलोट विधानसभा में निकली जन आशीर्वाद यात्रा
मध्यप्रदेश की सरकार का उदेश फिर इस बार भाजपा सरकार विजय का संकल्प ले कर यह जन आशीर्वाद यात्रा 9 तारीख को बड़ावदा से प्रारम्भर हुई जोकी ताल नगर में देर रात 1 बजे आई ताल नगर आगमन पर भव्य स्वागत गांधी चौक पर किया यह यात्रा विधानसभा 223 की ताल से होती हुई बरखेड़ा , आलोट, तालोद में 10 तारिक को समापन होगी यात्रा में वरिष्ठ भाजपा नेता श्री जयभान सिंह जी पवैया क्षेत्रीय सांसद अनिल जी फिरोजिया जन आशीर्वाद यात्रा उज्जैन संभाग के प्रभारी श्री बंसीलाल जी गुर्जर सह प्रभारी डॉक्टर तेज बहादुर सिंह जी चौहान क्षेत्र के पूर्व विधायक श्री जितेंद्र जी गहलोत विधानसभा संयोजक श्री नंदन जी जैन का स्वागत किया गया
स्वागत में उपस्थित सांसद प्रतिनिधि श्री मनीष जी राठौड़ अध्यक्ष मुकेश जी परमार पार्षद आजाद मेव पार्षद गोरधनजी पोरवाल व्यापारी संघ के अध्यक्ष श्री श्याम जी महेश्वरी बलराम जी राठौड़ युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष शुभम राठौड़ अंशुल धनोतिया योगेश राठौर सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे