11 नवम्बर को आर्यिका संघ पिक्छिका परिवर्तन समारोह तीन दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान के साथ मनाया जाएगा भगवान महावीर निर्वाण उत्सव : NN81

Notification

×

Iklan

11 नवम्बर को आर्यिका संघ पिक्छिका परिवर्तन समारोह तीन दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान के साथ मनाया जाएगा भगवान महावीर निर्वाण उत्सव : NN81

08/11/2023 | November 08, 2023 Last Updated 2023-11-08T16:28:19Z
    Share on

 *11 नवम्बर को आर्यिका संघ पिक्छिका परिवर्तन समारोह तीन दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान के साथ मनाया जाएगा भगवान महावीर निर्वाण उत्सव*


रिपोर्ट राजीव गुप्ता आष्टा जिला सीहोर एमपी 



*आष्टा--दिगम्बर जैन संत आचार्य भगवन विद्यासागर जी महाराज के गुरु भाई आचार्य कल्प श्री 108 विवेकसागर जी महामुनिराज की परम शिष्या आर्यिका श्री विज्ञानमती माता जी की आज्ञानुवर्ती शिष्यगणा आर्यिका श्री चरणमती माता जी ससंघ आष्टा नगर में चातुरमासार्थ विराजीत का पिक्छिका परिवर्तन समारोह दिनांक  11 नवम्बर शनिवार को प्रातः 8:30 बजे श्री दिगम्बर जैन दिव्योदय तीर्थ किला आष्टा पर भव्य रुप से रखा गया है जिसमे संयम धारण करने वाले श्रावक जनों को पुरानी पिक्षिका आर्यिका जी के हाथों से प्राप्त होगी, उक्त आयोजन को लेकर समिति द्वारा बृहद स्तर पर तैयारियां की गई है,व दिनांक 12 नवम्बर रविवार प्रातः 7 बजे से नित्य शांतिधारा अभिषेक के साथ ही प्रातः 8  बजे से भगवान महावीर स्वामी महामण्डल विधान पूजन सपंन्न होगी,एवं दिनांक 13 नवम्बर सोमवार को प्रातः काल 7 बजे की बेला में भगवान महावीर स्वामी मोक्ष कल्याणक पर्व के अंतर्गत सामूहिक रूप से निर्वाण मोक्ष फल समर्पित कर भक्ति भाव से पूजन कर दीपावली पर्व मनाया जायेगा ,इस तरह तीन दिवसीय भव्य आयोजन के साथ चातुमार्स का विधिवत समापन कर चातुर्मास कलश स्थापना के कलशों को मुख्य स्थापना करता परिवार जनों को उनके घर जाकर समाज द्वारा कलश भेंट किया जाएगा  ,सयंम महोत्सव के अंतर्गत पाठशाला के नन्हे बच्चो द्वारा नृत्य नाटिका आचार्य श्री की संगीतमय पूजन, गुरु पाद प्रक्षालन, शास्त्र भेट , आर्यिका संघ आशीर्वचन,ततपश्चात पिक्छिका परिवर्तन होगा, यहां गौरतलब है कि जैन साधु उपकरण के रुप में  जीवो की विराधना से बचने एवं अहिंसा धर्म पालन करने हेतु अपने साथ एक मोर पंख से बनी पिक्छि रखते है जिसे वर्ष भर में एक बार बदल  कर पुरानी पिक्छिका सयंम धारण करने वाले श्रावक को प्रदान करते है एवं नई पिक्छिका ऐसे ही श्रावको के हाथों से ग्रहण करते है पुरानी पिक्छि लेने हेतू समाज के कई युवा दम्पत्तिगणों ने आर्यिका जी द्वारा दिये गए नियमो एवं निर्देशो का पालन करने एवं आजीवन सयंम धारण करने का आग्रह किया है


देखते है किन लोगों का पुण्य जाग्रत होकर नवीन पिक्छिका प्राप्त होगी ! सयंम महोत्सव को लेकर श्री दिगम्बर जैन पँचायत समिति एवं श्री दिग.जैन मुनि सेवा समिति द्वारा भव्य तैयारियां की गई है दिगम्बर जैन समाज के अध्यक्ष आनंद  जैन पोरवाल  महामंत्री श्री कैलाश जैन चित्रलोक एवं जैन मुनि सेवा समिति के अध्यक्ष संदीप जैन, महामंत्री धीरज जैन ने सभी लोगो से समस्त आयोजन में पधारकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील  की गई है,*