दीपावली त्योहार के अवसर पर पुलिस अधीक्षक बलरामपुर डॉ. लाल उमेद सिंह द्वारा देश के दुश्मनों से लोहा लेते हुए मातृभूमि की रक्षा के लिए शहीद हुए जवानों बलरामपुर स्थित गृह निवास पर जाकर उनके परिजनों से मिलकर मिठाई व पुष्पगुच्छ देकर उन्हें दीपावली त्योहार की बधाई दी। पुलिस अधीक्षक बलरामपुर द्वारा दीपावली त्योहार के अवसर पर सर्वप्रथम स्व. श्री लाजरुस मिंज आत्मज स्व. अंथरियूस मिंज पद सेवा में प्रथम आरक्षक निवासी ग्राम करचा थाना चंदू बलरामपुर हाल मु. वार्ड नंबर 11 मिशन रोड बलरामपुर थाना बलरामपुर जिला बलरामपुर के परिवार जनों से मिलकर मिठाई व पुष्पगुछ देकर उन्हें दीपावली त्यौहार की बधाई दी और दीपावली त्यौहार की खुशी में शामिल हुए।
इसी प्रकार स्वर्गीय श्री नबोर कुजूर पिता श्री अल्फ्रेड कुजूर ग्राम पीपरसोत हा. मु. वार्ड क्र. 11 मिशन रोड बलरामपुर थाना बलरामपुर जिला बलरामपुर रामानुजगंज के परिवार जनों से मिलकर मिठाई हुआ पुष्प गुच्छ देकर उन्हें दीपावली त्यौहार की बधाई दी गई पुलिस अधीक्षक बलरामपुर द्वारा शहीद जवानों के परिजनों से मिलकर उनके कुशल क्षेम पूछकर उन्हें भरोसा दिया गया कि कोई परेशानी या समस्या होने पर बलरामपुर पुलिस हमेशा उनके साथ है
*बलरामपुर से आलोक कुमार की रिपोर्ट*