गंजबासौदा एनसीसी केम्प के तृतीय दिवस वेपन ट्रेनिंग एवं फायर फाईटिंग का प्रशिक्षण : NN81

Notification

×

Iklan

गंजबासौदा एनसीसी केम्प के तृतीय दिवस वेपन ट्रेनिंग एवं फायर फाईटिंग का प्रशिक्षण : NN81

22/11/2023 | नवंबर 22, 2023 Last Updated 2023-11-22T10:53:31Z
    Share on

 विदिशा लोकेशन गंजबासौदा 

संवाददाता  संजीव शर्मा



 गंजबासौदा एनसीसी केम्प के तृतीय दिवस वेपन ट्रेनिंग एवं फायर फाईटिंग का प्रशिक्षण


आज दिनांक 22.11.2023 तृतीय दिवस का शुभारंभ केम्प कमांडेण्ट कर्नल विकास गुप्ता के निर्देशन में पी.टी. परेड एवं योगाभ्यास समस्त आर्मी स्टाफ एवं एनसीसी अधिकारियों द्वारा कराया गया।


दिवस के प्रथम सत्र में फायर फाइटिंग में मुन्नालाल शर्मा ने लेक्चर लिया एवं उनकी टीम फायर फाइटिंग का डेमो दिखाया जिसमें केडेट्स ने भाग लिया। फायर कण्ट्रोल ऑर्डर जिसमें युद्ध के दौरान अनुशासित तरीके से फायर के प्रकारों को समझाया, मेप रीडिंग में कैडेट्स को मानचित्र के आधार पर स्वयं की स्थिति देखना एवं मानचित्र के विभिन्न संकेतों को देखना, कम्पास के विभिन्न भागों को बताया।

सत्रांत में कैडेट्स ने खेल पीरियड में भाग लिया एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम की तैयारी की गई