26 को मनाई जायेगी नेमिनाथ जिन मन्दिर की प्रथम वर्षगांठ : NN81

Notification

×

Iklan

26 को मनाई जायेगी नेमिनाथ जिन मन्दिर की प्रथम वर्षगांठ : NN81

23/12/2023 | December 23, 2023 Last Updated 2023-12-23T11:00:04Z
    Share on

 26 को मनाई जायेगी नेमिनाथ जिन मन्दिर की प्रथम वर्षगांठ


 होंगे दो दिवसीय आयोजन,होगा मूलनायक भगवान का महामस्तकाभषेक


रिपोर्ट राजीव गुप्ता आष्टा जिला सीहोर एमपी 



आष्टा--  परम् पूज्य आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के आशीर्वाद एवं पूज्य मुनि श्री प्रशांत सागर जी महाराज ससंघ की प्रेरणा व पूज्य मुनि श्री भूतबलि सागर जी महाराज ससंघ के सानिध्य में सम्पन्न हुए नगर की साई कॉलोनी में स्थित नव निर्मित श्री नेमिनाथ जिन मन्दिर के ऐतिहासिक पंचकल्याणक प्रतिस्ठा महोत्सव की प्रथम वर्षगांठ बड़े ही भव्य रूप से दिनांक 25, व 26 दिसम्बर को भव्य रूप से मनाई जा रही है,

आयोजन के अन्तर्गत अगहन शुक्ल चतुर्दसी दिनांक 25 दिसम्बर दिन सोमवार पूर्व संध्या की बेला में सायंकाल 7:30 बजे प्रभु भजन भक्ति का कार्यक्रम रखा गया है

एवं अगहन शुक्ल पूर्णिमा दिनांक 26 दिसम्बर दिन मंगलवार को प्रातः 8:30 बजे नेमिनाथ जिन मन्दिर से श्री जी की विमानउत्सव शोभायात्रा ।निकाली जाएगी जो कि नेमिनाथ जिन मन्दिर से प्रारम्भ होकर कन्नौद रोड ,टॉकीज वाले मार्ग से साई मन्दिर से होते हुए  पुनः नेमिनाथ जिन मन्दिर पहुँचेगी- जहाँ पर मूलनायक श्री नेमिनाथ भगवान की प्रतिमा के वार्षिकी महामस्तकाभिषेक होंगे, व प्रथम तल पर मूलनायक भगवान की वेदी के आसपास स्थापित नवीन लघु वेदिका पर प्राचीन ग्रंथ शास्त्रों को विराजित किया जाएगा ,एवं शिखर पर नवीन ध्वज स्थापित कर प्रभावना वितरित की जाएगी,उक्त आयोजन को लेकर श्री नेमिनाथ जिन मन्दिर सेवा संघ द्वारा व्रहद स्तर पर तैयारिया की गई है, 

श्री दिगम्बर जैन समाज के अध्यक्ष आनंद जैन पोरवाल महामंत्री कैलाश जैन चित्रलोक ने व श्री नेमिनाथ जिन मन्दिर सेवा संघ द्वारा समस्त श्रद्धालुओं से अधिक से अधिक संख्या में आयोजन में सपरिवार पधार कर पुण्य अर्जन करने की अपील की गई है।