ब्रेकिंग न्यूज़ जनपद फर्रुखाबाद नव निर्वाचित नगर पंचायत संकिसा बसंतपुर के ग्राम मेरापुर माजरा उनारपुर से इस वक्त की बड़ी खबर निकलकर आ रही है दबंग प्रकृति के लोगों ने चक रोड व नाले पर किया जबरन कब्जा पुनरपुर निवासी रामकुमार ने इस प्रकरण की शिकायत फर्रुखाबाद एसडीएम सदर से की एसडीएम सदर ने मामले की जांच कर निस्तारण करने का आदेश दिया
एसडीएम के आदेश पर राजस्व निरीक्षक विमल कुमार श्रीवास्तव तथा लेखपाल विजय कुमार ने मेरापुर पुलिस के साथ मौके पर पहुंचकर उपरोक्त भूमि की पैमाइश की और अवैध कबजेदारों से नाला व चक मार्ग की भूमि मुक्त कर दी पुनरपुर निवासी बलवीर श्यामवीर अवध अमशेर रणवीर दलवीर हरवीर ने उक्त नाला व चक मार्ग की भूमि पर आवाज कब्जा कर लिया था इससे पहले भी उक्त लोगों के कब्जे पर राजस्व विभाग ने नाले बा चक मार्ग की भूमि मुक्त कराई जा चुकी थी । ।।।। ब्यूरो की न्यूज़ नेशन 81। अनिल कुमार यादव