दबंग प्रकृति के लोगों ने चक रोड व नाले पर किया जबरन कब्जा : NN81

Notification

×

Iklan

दबंग प्रकृति के लोगों ने चक रोड व नाले पर किया जबरन कब्जा : NN81

03/12/2023 | दिसंबर 03, 2023 Last Updated 2023-12-03T11:05:51Z
    Share on

 


ब्रेकिंग न्यूज़ जनपद फर्रुखाबाद नव निर्वाचित नगर पंचायत संकिसा बसंतपुर के ग्राम मेरापुर माजरा उनारपुर से इस वक्त की बड़ी खबर निकलकर आ रही है दबंग प्रकृति के लोगों ने चक रोड व नाले पर किया जबरन कब्जा पुनरपुर निवासी रामकुमार ने इस प्रकरण की शिकायत फर्रुखाबाद एसडीएम सदर से की एसडीएम सदर ने मामले की जांच कर निस्तारण करने का आदेश दिया

एसडीएम के आदेश पर राजस्व निरीक्षक विमल कुमार श्रीवास्तव तथा लेखपाल विजय कुमार ने मेरापुर पुलिस के साथ मौके पर पहुंचकर उपरोक्त भूमि की पैमाइश की और अवैध कबजेदारों से नाला व चक मार्ग की भूमि मुक्त कर दी पुनरपुर निवासी बलवीर श्यामवीर अवध अमशेर रणवीर दलवीर हरवीर ने उक्त नाला व चक मार्ग की भूमि पर आवाज कब्जा कर लिया था इससे पहले भी उक्त लोगों के कब्जे पर राजस्व विभाग ने नाले बा चक मार्ग की भूमि मुक्त कराई जा चुकी थी ।    ।।।। ब्यूरो की न्यूज़ नेशन 81। अनिल कुमार यादव