अध्यक्ष परिषद में नगर विकास के महत्वपूर्ण निर्णयों पर लगी सर्वसम्मति से मुहर
नगरपालिका का बनेगा नवीन भवन एवं नगर में सीसी रोड़ों एवं नालियों का होगा निर्माण
रिपोर्ट राजीव गुप्ता आष्टा जिला सीहोर
आष्टा। नगरपालिका की अध्यक्ष परिषद की बैठक नपाध्यक्ष श्रीमती हेमकुंवर मेवाड़ा की अध्यक्षता में एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी राजेश सक्सेना तथा अध्यक्ष परिषद के सम्मानित सदस्यों की उपस्थिति में संपन्न हुई। बैठक में नगर विकास के महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा हुई, जिस पर सभी सदस्यों ने एकमत होकर नगर के सर्वांगिण विकास के लिए अपनी सहमति व्यक्त की। बैठक में नई पीआईसी सदस्य वार्ड 18 की पार्षद श्रीमती लता तेजपाल मुकाती का नपाध्यक्ष श्रीमती हेमकुंवर मेवाड़ा सहित सभी सदस्यों ने पुष्पमाला पहनाकर स्वागत सम्मान किया।
नपाध्यक्ष श्रीमती हेमकुंवर मेवाड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि अध्यक्षीय परिषद की बैठक में नगर विकास के महत्वपूर्ण बिंदुओं पर सहमति व्यक्त की गई, जिसमें वर्तमान नगरपालिका भवन वर्षो पुराना बना होने के कारण जर्जर अवस्था में है इस हेतु मुख्यमंत्री शहरी अधोसंरचना विकास योजना चतुर्थ चरण अंतर्गत लगभग 422 लाख की लागत से नगरपालिका नवीन कार्यालय भवन एवं भवन के विकास कार्य के साथ पहुंच मार्ग का निर्माण कार्य एवं नगर में मौजूद क्षतिग्रस्त रोड़ की मरम्मत करने एवं नवीन सीसी रोड़, बीटी रोड़, आरसीसी नाली निर्माण कार्य लागत रूपये 428 लाख से होने वाले कार्यो को भी सदस्यों ने सर्वसम्मति से पारित किया गया। नपाध्यक्ष श्रीमती हेमकुंवर मेवाड़ा ने सभी सदस्यों को आश्वस्त करते हुए कहा कि सभी को एकसाथ लेकर नगर विकास व नगर की सफाई व्यवस्था जैसी मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए हमेशा कृतसंकल्पित होकर कार्य करते रहेंगे। सरकार द्वारा विभागों के सुनिश्चित होने एवं नगरीय निकाय योजनाओं के पोर्टल में आ रही तकनीकी परेशानियों के ठीक होने के बाद विकास कार्यो में और तीव्रता लाई जाएगी। बैठक में नपाध्यक्ष श्रीमती हेमकुंवर मेवाड़ा, सीएमओ राजेश सक्सेना, उपाध्यक्ष सिद्दीका भूरू खां, पार्षद डाॅ. सलीम खान, कमलेश जैन, तारा कटारिया, रवि शर्मा, लता मुकाती, सहायक यंत्री अनिल धुर्वे, उपयंत्री आयूषी भावसार, लेखापाल अनिरूद्ध नागर सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण मौजूद थे।