ब्रेकिंग न्यूज़ यूपी जनपद फर्रुखाबाद से इस वक्त की खबर निकल कर आ रही है 27 साल पहले यू पी पुलिस के निरीक्षक की हत्या के मामले में अनुपम दुबे को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई
इंस्पेक्टर रामनिवास यादव की 27 साल पहले कर दी गई थी निर्मम हत्या हत्या के आरोपी अनुपम दुबे को सुनाई गई 27 साल बाद सजा अनुपम दुबे को सुनाई कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा अनुपम दुबे पर अब तक कुल 63 मुकदमे दर्ज है
अनुपम दुबे फतेहगढ़ फर्रुखाबाद के रहने वाले हैं गैंग के सदस्यों की हिस्ट्री सीट खोली गई 113 करोड़ 18 लख रुपए से ज्यादा की संपत्ति की गई कु न्यायालय ने।
ब्यूरो चीफ़ न्यूज़ नेशन 81 फर्रुखाबाद अनिल कुमार