मंडला सुशील बंजारा
जंगल में मृत व्यक्ति की लाश मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी!
मंडला जिले के मोतीनाला थाना अंतर्गत नक्सल प्रभावित क्षेत्र ग्राम बैगाखेड़ा के हाथी जंगल में पेड से फांसी में लटके मृत व्यक्ति की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई, ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस थाना मोतीनाला को सूचना दी सूचना पाकर घटनास्थल पर थाना स्टाफ पहुंचकर शव को ग्रामीण की मदद से फांसी पर लटके मृत व्यक्ति के शरीर को उतारा गया व मवई के डॉक्टर बी. एस. उद्देशिया ने बताया कि डैड बाडी 7 दिन पुरानी है पोस्टमॉर्टम कर शव को परिजनो को सौप दिया गया, परिजन रतनू सिंह परस्ते ने बताया कि मृतक सुनार सिंह धुर्वे जिनकी उम्र 58 साल है 15 दिन पहले से घर से लापता हो गया था जिसकी सूचना सम्बन्धित थाने में दे दी गई थी किसी गंभीर बीमारी के चलते इन्होने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली जिसकी डैड बाडी मिली है, पंचनामा कार्यवाई कर जांच में जुटी मोतीनाला पुलिस!