आष्टा - दिनांक 12 जनवरी 2024 को विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन।
रिपोर्ट राजीव गुप्ता आष्टा जिला सीहोर एमपी
माननीय प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सीहोर के निर्देशन में श्री सुरेश कुमार चौबे, प्रथम जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष तहसील विधिक सेवा समिति आष्टा के द्वारा युवा दिवस के अवसर पर शासकीय कन्या उ.मा. विद्यालय आष्टा में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।
जिसमें श्री चौबे के द्वारा बताया गया कि मौलिक अधिकार जो कि भारत के सभी नागरिकों को दिए गए है जिसमें स्वतंत्रता का अधिकार, समता अधिकार, धार्मिक स्वतंत्रता अधिकार, संवैधानिक उपचारों का अधिकार, शोषण के विरूद्ध अधिकार, सांस्कृतिक एवं शैक्षिक अधिकार, दिए जाते हैै।
हमारे देश के लोगों का मौलिक कर्तव्य है कि संविधान का पालन करें और उसके आदर्शों, संस्थाओं, राष्ट्रध्वज एवं राष्र्टीय गान का आदर करे और स्वतंत्रता के लिए राष्ट्रीय आंदोलन को प्रेरित करने वाले उच्च आदर्शों को हृदय में संजोये रखे, भारत के संप्रभुता, एकता अखण्डता की रक्षा करना, प्राकृतिक पर्यावरण जिसके अंतर्गत वन, झील, नदी, की रक्षा करे और प्राणीमात्र के प्रति दयाभावना रखे।
उक्त शिविर में प्राचार्य, शिक्षकगण, छात्राएं उपस्थित रहे।