फीचर फिल्म 695 आगामी 19 जनवरी को रिलीज : NN81

Notification

×

Iklan

फीचर फिल्म 695 आगामी 19 जनवरी को रिलीज : NN81

24/01/2024 | January 24, 2024 Last Updated 2024-01-24T10:19:08Z
    Share on

 *फीचर फिल्म  695  आगामी 19 जनवरी* को रिलीज 


रिपोर्ट पराग अग्रवाल इंदौर 





हमारी सबकी आस्था के केंद्र भगवान श्री राम के मंदिर को बनाने के लिए किए संघर्ष को दर्शाती *फीचर फिल्म  695  आगामी 19 जनवरी* को रिलीज हो रही है। इसमें एक महत्वपूर्ण पात्र का चरित्र *रामायण के राम श्री अरुण गोविल जी* ने भी निभाया है। वास्तविकता से जुड़ी हुई  यह फिल्म आशा है आप सभी को पसंद आएगी। ज़रूर  देखिएगा।


*कोड 695 और उसके पीछे की कहानी:*


तीन अंकों के इस कोड के पीछे कई दशकों नहीं बल्कि सदियों की कहानी छुपी हुई है और हर अंक खुदबखुद अपनी ऐसी कहानी बयां कर रहा है, जो आपको रुला भी देगी और साथ ही साथ रोमांचित भी कर देगी. सबसे पहले 6 का मतलब है 6 दिसंबर 1992 जब बाबरी ढांचा विध्वंस हुआ था, अब दूसरा नंबर 9 इसका मतलब 9 नवंबर 2019 जिस दिन सुप्रीम कोर्ट से राम जन्मभूमि मंदिर के पक्ष में फैसला आया था, अब बचा आखिरी नंबर 5 तो आपको बता दे कि इस तारीख को यानि 5 अगस्त 2020 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण के पहले भूमि पूजन किया था. इस तरह अयोध्या के श्री राम मंदिर का पूरा इतिहास कोड 695 ने समेटा हुआ है। *जय श्रीराम*🙏🏼🚩🪔