नैनपुर
मंडला/एमपी
सत्येंद्र तिवारी न्यूज नेशन 81के लिए
9399424203
दिनांक- 1611/24
मटनमछली मार्केट नही हटा तो राष्ट्रीय बजरंग दल विश्व हिन्दू परिषद करेगा उरा आंदोलन घेराव
नैनपुर - जैसा की राष्ट्रीय बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के तत्वाधान में पिछली 20/12/2023 को प्रशासन को ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया गया था की हमारी मांगे पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन किया जाएगा। पर प्रशासन द्वारा इस पर किसी भी प्रकार की कार्यवाही नही की गई जिससे नगर के जनमानस की भावनाओ को ठेस पहुंचा हे । जैसा की माननीय मुख्यमंत्री म०५० शासन की पहली कैबिनेट बैठक दिनांक 13.12.2023 के आदेशानुसार मटन मछली मार्केट मंदिर परिसर से 100 मीटर की दूरी में न हो एवं शहर से बाहर करने का उल्लेख किया गया है। हमारे द्वारा विगत दिनांक 20.12.2023 को मंदिर परिसर के समीप से मछली मटन मार्केट को हटाने हेतु आवेदन दिया गया था। महो० आपके द्वारा उक्त आवेदन के तारतम्य में आज दिनांक तक कोई कार्यवाही न करते हुये हिन्दु की भावनाओं एवं सरकार के आदेश की खुलेआम धज्जियां उठाई जा रही है। राष्ट्रीय बंजरंग दल विश्व हिन्दू परिषद सहित सम्पूर्ण हिन्दु सामाज के द्वारा विगत दिनांक 20.12.2023 को स्थानीय प्रसाशन को उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी गई थी।
ऐतेहासिक हनुमान गढ़ी हनुमान लला का मंदिर एवं शनि मंदिर एवं नेहरू प्राथमिक शाला सरस्वती शिशु मंदिर हरि सब्जि बाजार, प्रायवेट अस्पताल खादद्य पदार्थों का खुदरा एवं थोक व्यापार साथ ही स्वल्पाहार की दुकान (हॉटल) के समीप ही मटन मछली मार्केट से विकय किया जा रहा है।