जिला आगर मालवा से
रिपोर्टर मोहम्मद आलम खान
निर्देश
आगर मालवाः शीत लहर के चलते स्कूलों का समय बदला, जाने कब से कब तक
बिगड़ते मौसम को देखते हुए व शीत लहर के चलते शिक्षा विभाग द्वारा आदेश जारी करते हुए समस्त स्कूलों के समय में परिवर्तन किया गया। जिसके परिपालन में कलेक्टर राघवेंद्र सिंह द्वारा जिले के समस्त स्कूल सुबह 10:00 बजे से संचालित होने के निर्देश जारी किए गए। यह आदेश 20 जनवरी तक लागू रहेंगे। जारी आदेश अनुसार शासकीय व अशासकीय विद्यालय जो जल्दी संचालित हो रहे हैं वह सुबह 10:00 से संचालित होंगे। कक्षा 6ठी से 12वीं तक की कक्षाओं की पूर्व निर्धारित परीक्षाओं का संचालन निर्धारित समय सारणी अनुसार ही रहेगा।