जनसंपर्क विभाग के शोशल मीडिया हैंडलर हरे कृष्णा को सहकारिता : NN81

Notification

×

Iklan

जनसंपर्क विभाग के शोशल मीडिया हैंडलर हरे कृष्णा को सहकारिता : NN81

27/01/2024 | January 27, 2024 Last Updated 2024-01-27T13:58:34Z
    Share on

 विदिशा लोकेशन गंजबासौदा

 संवाददाता संजीव शर्मा


स्लगन---  जनसंपर्क विभाग के शोशल मीडिया हैंडलर हरे कृष्णा को सहकारिता।



गंजबासौदा जनसंपर्क विभाग के शोशल मीडिया हैंडलर हरे कृष्णा को सहकारिता खेल एवं युवा कल्याण विभाग के मंत्री विश्वास सारंग सहित अन्य अतिथियों ने शील्ड एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया पुलिस परेड ग्राउंड में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में शोशल मीडिया हैंडलर हरे कृष्ण के द्वारा विधानसभा निर्वाचन सहित अन्य महत्वपूर्ण अभियानों और शासकीय आयोजनों के साथ-साथ बैठकों के लिए जनहित देसी निर्णय संबंधित जानकारी को अभिलंब शासकीय फेसबुक इंस्टाग्राम अकाउंट पर अभिलंब दर्ज कर आम जनों तक खासकर शोशल मीडिया प्लेटफार्म से संबंधों तक पहुंचाने के उत्कृष्ट कार्य किये जा रहे हैं जिला जनसंपर्क कार्यालय के शोशल मीडिया हैंडलर द्वारा किए गए शोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर दर्ज की जानकारियां संख्यात्मक रूप से संभाग में प्रथम एवं प्रदेश में 17वां स्थान हासिल किया