नवागत कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना ने किया पदभार ग्रहण : NN81

Notification

×

Iklan

नवागत कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना ने किया पदभार ग्रहण : NN81

07/01/2024 | जनवरी 07, 2024 Last Updated 2024-01-07T09:14:43Z
    Share on

 नवागत कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना ने किया पदभार ग्रहण

---

  काला पीपल (शिव प्रसाद अकेला)शाजापुर कलेक्टर के रूप में पदस्थ हुई सुश्री ऋजु बाफना (आईएएस 2014) ने गत दिवस अपरान्ह में पदभार ग्रहण किया है। सुश्री बाफना ने आज कलेक्टर कार्यालय आने के पूर्व मॉ राजराजेश्वरी मंदिर में दर्शन किये।


इस अवसर पर वनमण्डलाधिकारी श्री मयंक चांदीवाल, अपर कलेक्टर श्री बीएस सोलंकी, जिला पंचायत सीईओ श्री संतोष टैगोर, संयुक्त कलेक्टर श्री अखिल राठौर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री टीएस बघेल, अनुविभागीय अधिकारी शाजापुर श्री नरेन्द्र नाथ पाण्डेय, डिप्टी कलेक्टर सुश्री मनीषा वास्कले एवं महेन्द्र प्रताप सिंह किरार, एटीओ श्री नरेन्द्र विजयवत सहित विभागीय


अधिकारी भी मौजूद थे।


उल्लेखनीय है कि कलेक्टर सुश्री बाफना शाजापुर कलेक्टर के पद पर पदस्थ होने के पूर्व नरसिंहपुर जिले में कलेक्टर के रूप में पदस्थ थी। सुश्री बाफना भोपाल नगर निगम में अपर आयुक्त, जबलपुर में जिला पंचायत सीईओ जैसे कई पदों पर रहीं।

-----

अधिकारियों की बैठक ली

-----

कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना ने प्रभार लेने के बाद अधिकारियों की बैठक लेकर उनसे परिचय प्राप्त किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से विभागीय गतिविधियों की जानकारी ली। इसके पूर्व जिला पंचायत सीईओ श्री संतोष टैगोर ने जिले की भौगोलिक स्थिति से अवगत कराया। नवागत कलेक्टर सुश्री बाफना ने जिले में चल रही विकसित भारत संकल्प यात्रा की समीक्षा की।


अधिकारियों की बैठक में कहा कि कृषि, शिक्षा एवं स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान रहेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी फिल्ड में भ्रमण कर योजनाओं के क्रियान्वयन करांए। कलेक्टर ने कहा कि वे भी ग्रामीण क्षेत्रो का दौरा कर कार्यो की समीक्षा करेगी। सभी अधिकारियों से कहा कि समय-समय पर दिये जाने वाले निर्देशो का समुचित पालन करें और किसी तरह की दिक्कत आये तो उनसे चर्चा कर लें।