काशी पीठाधीश्वर वेदांती जी द्वारा आदिवासी लोगों को कंबल बांटे : NN81

Notification

×

Iklan

काशी पीठाधीश्वर वेदांती जी द्वारा आदिवासी लोगों को कंबल बांटे : NN81

10/01/2024 | जनवरी 10, 2024 Last Updated 2024-01-10T15:29:52Z
    Share on

 विदिशा लोकेशन गंजबासौदा

 संवाददाता संजीव शर्मा


स्लगन-- काशी पीठाधीश्वर वेदांती जी द्वारा आदिवासी लोगों को कंबल बांटे।



गंजबासौदा जीवाजीपुर स्थित वेदांत आश्रम के महंत काशी पीठाधीश्वर डॉ राम कमल दास वेदांती जी महाराज जो की गंजबासौदा के महंत श्री जगन्नाथ दास जी के परम शिष्य ने क्षेत्र के ग्राम गमोली खेड़ा पहुंचकर आदिवासी परिवार की महिला एवं पुरुषों को कड़कती ठंड से बचाव के लिए कंबलों का वितरण किया।


साथ में प्रतिदिन की दिनचर्या के लिए अन्य सामग्री का वितरण भी किया। साथ ही छोटे-छोटे बच्चों को फल बिस्किट आदि वितरित किए।रामकमल दास वेदांती जी ने आदिवासी भाइयों व बहनों से उनका हाल-चाल जाना व छोटे-छोटे बच्चों से भी प्यार व दुलार किया।

इससे पूर्व डॉक्टर वेदांती जी ने क्षेत्र के सबसे पुराने मंदिर ग्राम गमाकर पहुंचकर भोलेनाथ के दर्शन व अभिषेक कर नगर गंजबासौदा के क्षेत्र के नागरिकों के प्रति सुख समृद्धि की कामना के लिए महादेव से प्रार्थना करी।