पोड़ी उपरोड़ा विकास खंड मे कलेक्टर का हुआ दौरा, विभिन्न शासकीय कार्यालयों का किया निरिक्षण : NN81

Notification

×

Iklan

पोड़ी उपरोड़ा विकास खंड मे कलेक्टर का हुआ दौरा, विभिन्न शासकीय कार्यालयों का किया निरिक्षण : NN81

07/01/2024 | January 07, 2024 Last Updated 2024-01-07T16:54:55Z
    Share on

 पोड़ी उपरोड़ा विकास खंड मे कलेक्टर का हुआ दौरा, विभिन्न शासकीय कार्यालयों का किया निरिक्षण,



नव पदस्थ कलेक्टर अजित बसंत ने आज पोड़ी विकास खंड विभिन्न शासकीय कार्यालयों का निरिक्षण किया, दौरे मे निरिक्षण कि शुरुआत पोड़ी के एक्लब्य आश्रम व स्कुल से कि गई जहाँ छात्राओ कि सुविधा स्कुल कि साफ सफाई किचन सेड कों व्यवस्थित ढंग से संचालित करने दिशा निर्देश दिए, साथ ही एकलब्य विद्यालय कि जल्द ही व्यवस्था करने कि बात कही, वही समुदाईक स्वास्थ्य केंद्र, कस्तूरबा कन्या छात्रा वास, बालक आश्रम मे बच्चों से मुलाक़ात क़र शिक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया,


तातपश्चात कोनकोना के जनजातीय इलाके समेली भाठा मे निरक्षण किया गया जहाँ बिरहोर समुदाय से मुलाक़ात क़र उनके मुलभुत सुविधा शिक्षा स्वास्थ्य संबंधित जानकारी ली गई, वही वन वासिय इलाके मे रहने वाले बीरहोर समुदाय के एक छात्र कों कलेक्टर ने तत्काल समेली भाठा मे अतिथि शिक्षक नियुक्त किया कहा कि ऐसे परिवार जो मुलभुत सुविधाओं से वँचित रह जाते हैं बावजूद इसके 9वी कक्षा तक पढ़ाई कि वाकई अपने आप मे गर्व कि बात है, कलेक्टर उनके उस समुदाय कों शिक्षा के क्षेत्र मे बढ़ावा देने व सभी प्रकार कि सुविधा युक्त करने कि बात कही। इस बिच पोड़ी उपरोड़ा एसडीएम, तहसीलदार, सीईओ, बीइओ , एसडीओ समेत विकास खंड के सभी अधिकारी मौजूद रहे।