विंढ़मpगंज ट्रेन ठहराव को लेकर भाजपा जिला अध्यक्ष व सांसद प्रतिनिधि से मिलकर संगठन के लोगो ने सौपा ज्ञापनों : NN81

Notification

×

Iklan

विंढ़मpगंज ट्रेन ठहराव को लेकर भाजपा जिला अध्यक्ष व सांसद प्रतिनिधि से मिलकर संगठन के लोगो ने सौपा ज्ञापनों : NN81

01/01/2024 | January 01, 2024 Last Updated 2024-01-01T16:30:48Z
    Share on

 मुकेश सोनी/दुद्धी सोनभद्र।


*विंढ़मpगंज ट्रेन ठहराव को लेकर भाजपा जिला अध्यक्ष व सांसद प्रतिनिधि से मिलकर संगठन के लोगो ने सौपा ज्ञापनों*




 दुद्धी/सोनभद्र।  झारखंड उत्तर प्रदेश के बॉर्डर पर स्थित विढमगंज  रेलवे स्टेशन पर सवारी गाड़ियों का ठहराव नहीं होने पर आक्रोशित ग्रामीण जनता ने आगामी 10 जनवरी  रेल रोको आंदोलन को मूर्त रूप देने के लिए गांव में गति देने के साथ साथ भाजपा जिला अध्यक्ष नंदलाल गुप्ता व सांसद प्रतिनिधि कुलदीप पटेल अपना यस को कई सामाजिक संगठन के लोगों ने मिलकर ठहराव हेतु ज्ञापन दिया। इस मार्ग पर चलने वाली सवारी गाड़ी सिंगरौली पटना एक्सप्रेस, रांची चोपन एक्सप्रेस, स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस का ठहराव नहीं किया गया। उक्त सवारी ट्रेनों का ठहराव पुनः  करने के लिए बीते 1 वर्षों से लगातार स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा रेल के उच्च अधिकारियों समेत रेल राज्य मंत्री, विधायक, सांसद, राज्यसभा सांसद, से मिलकर कई बार उक्त ट्रेनों की ठहराव  करने के लिए ज्ञापन दिया गया परंतु आज तक ट्रेन का ठहराव नहीं हुआ जिससे आगामी 9 जनवरी तक ट्रेन का ठहराव नहीं हुआ तो 10 जनवरी को रेल रोको आंदोलन हजारों की संख्या में ग्रामीण करेंगे। आंदोलन को मूर्त रूप देने के लिए प्रतिदिन रेल रोको संघर्ष समिति के लोग गांव गांव  जाकर समर्थन में भाग लेने के लिए सहमति ले रहे हैं


इसके बाबत भाजपा जिला अध्यक्ष नंदलाल गुप्ता व सांसद प्रतिनिधि कुलदीप पटेल अपना दल यस  को आज युवक मंगल दल के जिला उपाध्यक्ष अजय कुमार गुप्ता, समाजसेवी  ओमप्रकाश रावत,धरतीडोलवा ग्राम पंचायत के प्रधान सुरेन्द्र पासवान, भगवान विश्वकर्मा ने  उनके कार्यालय पर मिलकर सवारी ट्रेनों की ठहराव हेतु एक मांग पत्र  दिया वहीं सांसद प्रतिनिधि ने बताया की उपरोक्त विषय के संबंध में मुख्यालय से प्राप्त निर्देश के अनुपालन में माननीय सांसदों की “रेल मंडल समिति" की बैठक दिनांक 29/12/2023 को प्रात: 11 बजे से मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय धनबाद के सभागार में आयोजित करना था जो अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दी गई है, अगली बैठक की तिथि की सूचना यथाशीघ्र सूचित कर दी जाएगी।और बताया हम सभी भी लगे हुए हैं।आप लोग की मांग जायज है और आप सभी को जल्द ही मांग पुरी होगी।