उत्तर प्रदेश आरक्षी नागरिक पुलिस भर्ती परीक्षा -2023(प्रथम पाली) में दो फर्जी अभ्यर्थियों को किया गिरफ्तार : NN81

Notification

×

Iklan

उत्तर प्रदेश आरक्षी नागरिक पुलिस भर्ती परीक्षा -2023(प्रथम पाली) में दो फर्जी अभ्यर्थियों को किया गिरफ्तार : NN81

19/02/2024 | February 19, 2024 Last Updated 2024-02-19T16:25:59Z
    Share on

 *प्रेस नोट*

*उत्तर प्रदेश आरक्षी नागरिक पुलिस भर्ती परीक्षा -2023(प्रथम पाली) में दो फर्जी अभ्यर्थियों को किया गिरफ्तार ।


 आज दिनांक 17/02/24 को होने वाली उत्तर प्रदेश आरक्षी नागरिक पुलिस भर्ती परीक्षा -2023 ( प्रथम पाली) में  थाना मगोर्रा के परीक्षा केन्द्र जसवन्त सिंह भदौरिया कॉलेज कोसी खुर्द थाना मगोर्रा  में अभ्यर्थी पंकज कुमार पुत्र नाहर सिंह निवासी सराय दाऊद थाना बल्देव जनपद मथुरा के स्थान पर अभ्यर्थी पंकज उपरोक्त की बुआ का लड़का मौसम कुमार पुत्र बच्चू सिंह निवासी जरैलिया थाना नौहझील जनपद मथुरा अभ्यर्थी पंकज उपरोक्त के स्किन (त्वचा) के फर्जी फिंगर-प्रिट एवं हस्ताक्षर बनाकर परीक्षा दे रहा था को पकड़ा गया और जनपद मथुरा में ही थानाक्षेत्र कोतवाली मथुरा के  परीक्षा केन्द्र प्रेमादेवी अग्रेसन माध्यमिक इंटर कालेज मथुरा में अभ्यर्थी देवेन्द्र कुमार पुत्र पप्पू निवासी गांव भूरेका मथुरा के आधार कार्ड व प्रवेश पत्र का मिलान किया गया तो बायोमैट्रिक जांच में अभ्यर्थी देवेन्द्र उपरोक्त  का  सही मिलान  न होने पर इनोवेटिव  ब्यू कंपनी के ऑपरेटर द्वारा बायोमैंट्रिक की जांच  की तो पाया गया कि अभ्यर्थी देवेन्द्र उपरोक्त का वास्तविक नाम अंशुल शर्मा पुत्र पप्पू शर्मा निवासी चांदजोड़ थाना खैर जनपद अलीगढ़ है जो कि पूर्व में सामान्य वर्ग से कई भर्ती परीक्षायें दे चुका हैं किन्तु सफल न होने पर नौकरी पाने एवं आरक्षित वर्ग का लाभ अर्जित करने के उद्देश्य से फर्जी दस्तावेज आधार कार्ड  तैयार कर आरक्षित वर्ग से उक्त परीक्षा में आज सम्मलित हुआ हैं । उपरोक्त दोनों  गिरफ्तार अभियुक्त / अभ्यर्थियों के विरुद्ध  थाना मगोर्रा व थाना कोतवाली से अभियोग पंजीकृत करके विधिक कार्यवाही नियमानुसार  की जा  रही है । 


*गिरफ्तारशुदा अभियुक्त गण का नाम व पता-*

1. मौसम कुमार पुत्र बच्चू सिंह निवासी जरैलिया थाना नौहझील जनपद मथुरा

2. अंशुल शर्मा पुत्र पप्पू शर्मा निवासी चांदजोड़ थाना खैर जनपद अलीगढ़