कानपुर में अगले 54 दिनों के लिए लागू हुई धारा 144 : NN81

Notification

×

Iklan

कानपुर में अगले 54 दिनों के लिए लागू हुई धारा 144 : NN81

02/02/2024 | February 02, 2024 Last Updated 2024-02-02T14:22:44Z
    Share on

 खबर: कानपुर में अगले 54 दिनों के लिए लागू हुई धारा 144



उत्तर प्रदेश के कानपुर नगर में अगले 54 दिनों के लिए धारा 144 लागू की गई। इस दौरान शहर में पुलिस गश्त बढ़ा दी जाएगी और सोशल मीडिया पर भी नजर रखी जाएगी।कानपुर शहर में एक फरवरी 2024 से 25 मार्च 2024 (54 दिनों) के लिए धारा 144 लागू कर दी है। ज्वाइंट सीपी आनंद


प्रकाश तिवारी ने रिलीव होने से पहले गुरुवार को आदेश जारी

कर दिए। इस बार अधिकारी की तरफ से होटल, हॉस्टल,

धर्मशालाओं से लेकर धाम्मिक आयोजनों और सोशल मीडिया

पर प्रचार-प्रसार को लेकर भी कई बिन्दुओं पर प्रतिबंध लगाए

गए हैं।


संवाददाता विकास कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ, कानपुर नगर