*लोकेशन = झांसी*
*दिनांक- 31.01.2024*
*रिपोर्टर= योगेन्द्र सिंह बुन्देला*
• *एसएसपी झाँसी द्वारा अधीनस्थ अधिकारी/कर्मचारीगण के साथ की गयी पैदल गश्त-*
• *थाना सदर बाजार क्षेत्रांतर्गत गश्त के दौरान आम नागरिकों से की गयी वार्ता एवं सुरक्षा का दिलाया गया भरोसा-*
जनपद में शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ रखने तथा आम नागरिकों में सुरक्षा की भावना बनाये रखने के उद्देश्य से समस्त थाना क्षेत्रांतर्गत प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष सहित पुलिस बल द्वारा सायंकालीन पैदल गश्त की जा रही है।
पैदल गश्त में पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग कर क्षेत्र के नागरिकों से वार्ता करते हुए क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है।
इसी क्रम में आज दिनाँक 31.01.2024 को एसएसपी झाँसी द्वारा अधीनस्थ अधिकारी/कर्मचारीगण के साथ थाना सदर बाजार क्षेत्रांतर्गत पड़ने वाले विभिन्न सार्वजनिक एवं भीड़-भाड़ वाले स्थानों एवं बाजार में पर पैदल गश्त की गयी।
इस दौरान दुकानदारों, व्यापारी बंधुओं, गणमान्य नागरिकों एवं जन सामान्य से वार्ता की गयी एवं उन्हें सुरक्षा का भरोसा दिलाया गया एवं वाहन चालकों से यातायात नियमों के पालन हेतु अपील की गयी।