ट्रैक्टर ट्राली से टकरा गई जिसमे सात युवकों को लगी चोटे जिसमे दो की हालत गंभीर : NN81

Notification

×

Iklan

ट्रैक्टर ट्राली से टकरा गई जिसमे सात युवकों को लगी चोटे जिसमे दो की हालत गंभीर : NN81

11/02/2024 | फ़रवरी 11, 2024 Last Updated 2024-02-11T07:11:22Z
    Share on

 उत्तर प्रदेश जिला मैनपुरी के थाना भोगांव से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है



भोंगाव और बेवर के बीच अरम सराय NH 31 पर हुआ भीषण हादसा बताते चलें कि रात 8 और 9 बजे के बीच कार XUV 500 UP82 AD9671 ट्रैक्टर ट्राली से टकरा गई जिसमे सात युवकों को लगी चोटे जिसमे दो की हालत गंभीर बताई जा रही है


मौके पर थाना भोगांव पुलिस ने पहुंच कर घायलों को जिला अस्पताल मैनपुरी पहुंचाया दो युवकों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें सैफई मिनी पीजीआई में रैफर किया गया जहां उपचार के दौरान अमित पुत्र श्री विजेंद्र सिंह ग्राम बागपुर पोस्ट मानपुर हरी थाना बेवर की मृत्यु हो गई।