उत्तर प्रदेश जिला मैनपुरी के थाना भोगांव से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है
भोंगाव और बेवर के बीच अरम सराय NH 31 पर हुआ भीषण हादसा बताते चलें कि रात 8 और 9 बजे के बीच कार XUV 500 UP82 AD9671 ट्रैक्टर ट्राली से टकरा गई जिसमे सात युवकों को लगी चोटे जिसमे दो की हालत गंभीर बताई जा रही है
मौके पर थाना भोगांव पुलिस ने पहुंच कर घायलों को जिला अस्पताल मैनपुरी पहुंचाया दो युवकों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें सैफई मिनी पीजीआई में रैफर किया गया जहां उपचार के दौरान अमित पुत्र श्री विजेंद्र सिंह ग्राम बागपुर पोस्ट मानपुर हरी थाना बेवर की मृत्यु हो गई।