स्लग- ग्राम विकास अधिकारी संघ, डग द्वारा अपनी मांगों व समस्याओं को लेकर विकास अधिकारी, पंचायत समिति - डग को दिया गया ज्ञापन।
रिपोर्ट राहुल शर्मा
डग (20 फरवरी)- ग्राम विकास अधिकारी संघ, डग के सदस्यों द्वारा ब्लॉक अध्यक्ष रजत लोधा के नेतृत्व में अपनी मांगों और समस्याओं के निराकरण की मांग को लेकर विकास अधिकारी भानु मोली मोर्य डग को ज्ञापन देकर अवगत करवाया गया। साथ ही समस्याओं का समाधान तीन दिवस में न होने की दशा में दिनांक 22 फरवरी से कार्य बहिष्कार करने की चेतावनी भी दी गई।